हिंदी
जनपद के गगहा थाना क्षेत्र के पांडेयपार चौकी अंतर्गत सर्वोदय किसान इंटर कॉलेज कौड़ीराम में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब बेखौफ मनबढ़ों ने कॉलेज परिसर में घुसकर एक छात्र पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस सनसनीखेज वारदात से कॉलेज में अफरातफरी मच गई और शिक्षक व छात्र दहशत में आ गए।
प्रतीकात्मक छवि
Gorakhpur: गोरखपुर जनपद के गगहा थाना क्षेत्र के पांडेयपार चौकी अंतर्गत सर्वोदय किसान इंटर कॉलेज कौड़ीराम में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब बेखौफ मनबढ़ों ने कॉलेज परिसर में घुसकर एक छात्र पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस सनसनीखेज वारदात से कॉलेज में अफरातफरी मच गई और शिक्षक व छात्र दहशत में आ गए। गंभीर रूप से घायल छात्र को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बघराई गांव निवासी विपुल जायसवाल (पुत्र सुनील जायसवाल), जो थाना बांसगांव क्षेत्र का रहने वाला है, सर्वोदय किसान इंटर कॉलेज कौड़ीराम में कक्षा 11 का छात्र है। सोमवार को मध्याह्न अवकाश के दौरान वह कॉलेज के बरामदे के बाहर खड़ा था। तभी कॉलेज के मुख्य द्वार से करीब दस की संख्या में युवक अंदर घुसे और बिना किसी चेतावनी के विपुल पर चाकू से हमला बोल दिया। अचानक हुए हमले से छात्र संभल भी नहीं पाया और हमलावरों ने उसके पीठ व दाहिने हाथ पर कई वार कर उसे लहूलुहान कर दिया।
Gorakhpur Road Accident: गोरखपुर में भीषण सड़क हादसा, परिवार की खुशियां मातम में बदली
घटना के बाद कॉलेज परिसर में चीख-पुकार मच गई। शिक्षक व छात्र भय के कारण इधर-उधर भागने लगे। सूचना मिलते ही घायल छात्र को आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कौड़ीराम ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
बताया जा रहा है कि हमलावरों में से एक छात्र इसी कॉलेज का है, जबकि बाकी युवक बाहरी बताए जा रहे हैं। इस घटना ने कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। दिनदहाड़े शिक्षण संस्थान में घुसकर इस तरह की हिंसक वारदात से क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है।
घायल छात्र के पिता ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
सोशल मीडिया टिप्पणी बना विवाद की जड़
पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में मामला सोशल मीडिया पर की गई किसी टिप्पणी से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। आशंका जताई जा रही है कि इसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। पुलिस सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किए जाने की बात कही जा रही है।
दिनदहाड़े कॉलेज में हुई इस वारदात ने न सिर्फ शिक्षा संस्थानों की सुरक्षा पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि युवाओं में बढ़ते सोशल मीडिया विवाद और हिंसा की प्रवृत्ति पर भी चिंता बढ़ा दी है।