हिंदी
गोरखपुर के खजनी क्षेत्र स्थित उनवल सब स्टेशन पर बिजली बिल बकाया वसूली को लेकर विशेष कैम्प लगाया गया। जूनियर इंजीनियर अतुल राय की निगरानी में ग्रामीणों ने एक ही स्थान पर अपने बकाया बिल जमा किए। उनवल फीडर क्षेत्र से अब तक लगभग एक करोड़ रुपये की बकाया राशि वसूल की जा चुकी है।
विद्युत विभाग का कैम्प
Gorakhpur: खजनी उपखंड क्षेत्र अंतर्गत सब स्टेशन उनवल के कस्बा क्षेत्र में सोमवार को विद्युत विभाग द्वारा बकाया बिजली बिल वसूली को लेकर एक विशेष कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैम्प की निगरानी जूनियर इंजीनियर अतुल राय की उपस्थिति में की गई। जहां गांव की जनता ने एक मंच पर पहुंचकर अपने-अपने बकाया विद्युत बिलों का भुगतान किया।
विद्युत विभाग की इस पहल को क्षेत्र में महा अभियान के रूप में देखा जा रहा है क्योंकि लंबे समय से लंबित बिजली बिलों के भुगतान को लेकर उपभोक्ताओं में भ्रम और उदासीनता बनी हुई थी। लेकिन कैम्प लगने से ग्रामीणों को एक ही स्थान पर सुविधा मिलने के कारण बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और बकाया जमा किया।
कैम्प के दौरान जूनियर इंजीनियर अतुल राय ने बताया कि उनवल फीडर क्षेत्र में कुल लगभग सवा सौ करोड़ रुपये का बिजली बिल बकाया था जबकि पूरे पावर हाउस क्षेत्र में यह बकाया आंकड़ा लगभग 22 करोड़ रुपये तक पहुंच गया था। ऐसे में विभाग के लिए यह एक बड़ी चुनौती बनी हुई थी।
Gorakhpur Road Accident: गोरखपुर में भीषण सड़क हादसा, परिवार की खुशियां मातम में बदली
उन्होंने बताया कि इस विशेष कैम्प और निरंतर प्रयासों के चलते उनवल फीडर क्षेत्र से अब तक लगभग एक करोड़ रुपये की बकाया राशि जमा कराई जा चुकी है। इस विद्युत विभाग के लिए एक बड़ी उपलब्धि के रूप में सामने आई है। अतुल राय ने कहा कि जनता के सहयोग के बिना यह संभव नहीं था और आगे भी इसी तरह के कैम्प लगाकर बकाया वसूली अभियान जारी रखा जाएगा।
ग्रामीणों ने भी इस पहल की सराहना की। उनका कहना था कि पहले बकाया जमा करने के लिए बार-बार पावर हाउस के चक्कर लगाने पड़ते थे लेकिन गांव में ही कैम्प लगने से समय और परेशानी दोनों की बचत हुई।
विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बकाया भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को भविष्य में बेहतर विद्युत आपूर्ति देने का प्रयास किया जाएगा। वहीं लगातार बकाया रखने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई भी की जाएगी। खजनी क्षेत्र के उनवल सब स्टेशन पर लगा यह विद्युत कैम्प न सिर्फ राजस्व वसूली के लिहाज से सफल रहा, बल्कि जनता और विभाग के बीच विश्वास बढ़ाने वाला कदम भी साबित हुआ है।