हिंदी
मैनपुरी में सरकारी आवास दिलाने का झांसा देकर एक दंपती से 4.20 लाख रुपये की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से मोबाइल और नकदी बरामद की है।
प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स- इंटरनेट)
Mainpuri: जिले में पुलिस ने आवास दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले दो शातिर ठगों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। यह मामला बिछवा थाना क्षेत्र का है, जहां एक दंपती को सरकारी आवास योजना का झांसा देकर 4 लाख 20 हजार रुपये की ठगी की गई थी। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को पकड़ लिया है और उनके कब्जे से मोबाइल फोन व नकदी बरामद की है।
जानकारी के अनुसार, बिछवा थाना क्षेत्र के गांव मनिहार बीलो निवासी तोताराम और उनकी पत्नी शकुंतला देवी को पिछले काफी समय से अलग-अलग मोबाइल नंबरों से फोन कॉल आ रहे थे। कॉल करने वाले खुद को सरकारी आवास योजना से जुड़ा अधिकारी बताते थे और दंपती को कॉलोनी में पक्का आवास दिलाने का भरोसा दिलाते थे। ठगों ने दावा किया कि उनका आवास पहले ही स्वीकृत हो चुका है और केवल कुछ औपचारिक प्रक्रियाएं पूरी करनी बाकी हैं।
Mainpuri News: चकबंदी न्यायालय की भूमि पर अवैध कब्जे का आरोप, डीएम से की शिकायत
आरोपियों ने भरोसा जीतने के लिए सरकारी भाषा और दस्तावेजों की बातें कीं, जिससे दंपती उनके झांसे में आ गए। इसके बाद आरोपियों ने अलग-अलग बहानों से कभी फाइल आगे बढ़ाने, कभी अप्रूवल शुल्क तो कभी अन्य खर्चों के नाम पर पैसे मांगे। पीड़ित दंपती ने आरोपियों के बताए खातों में किश्तों के रूप में कुल 4 लाख 20 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए।
जब काफी समय बीत जाने के बाद भी न तो उन्हें आवास मिला और न ही कॉल करने वालों से संपर्क हो सका, तब दंपती को ठगी का अहसास हुआ। इसके बाद तोताराम और उनकी पत्नी ने बिछवा थाना पहुंचकर पूरे मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू की और साइबर सेल की मदद ली गई।
थाना प्रभारी आशीष दुबे के नेतृत्व में पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए फर्दपुर पुल के पास से दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से मोबाइल फोन और 20 हजार रुपये नकद बरामद किए गए। पुलिस के अनुसार, इन्हीं मोबाइल फोन के जरिए ठगी की कॉल की जाती थी।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने नाम हरिओम सिंह निवासी कलां बकेवर और जयचंद्र निवासी दादूपुर बकेवर, जिला इटावा बताया। दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे लोगों को सरकारी योजनाओं, खासकर आवास योजना का झांसा देकर ठगी करते थे। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि आरोपियों ने इसी तरह और कितने लोगों को अपना शिकार बनाया है।
Mainpuri News: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, CCTV में कैद हुआ हादसा
पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया है, जहां से आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। साथ ही पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी सरकारी योजना के नाम पर आने वाली फोन कॉल, मैसेज या लिंक पर भरोसा न करें। सरकारी योजनाओं में किसी भी तरह की राशि सीधे फोन कॉल के माध्यम से नहीं मांगी जाती है। पुलिस ने नागरिकों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध कॉल या ठगी की सूचना तुरंत नजदीकी थाना या साइबर हेल्पलाइन पर देने की अपील की है, ताकि ऐसे शातिर ठगों पर समय रहते कार्रवाई की जा सके।