औरैया में भीषड़ सड़क हादसा: मासूम बच्चे को कार ने रौंदा, परिवार मे मचा मातम, पढ़ें पूरी खबर

औरैया में कार चालक की लापलवाही के कारण घर का चिराग बुझ गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 10 June 2025, 1:54 PM IST
google-preferred

औरैया: जिले के सहायल थाना क्षेत्र अंतर्गत दिबियापुर-कन्नौज मार्ग पर मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब बच्चा सड़क पार कर रहा था और तेज रफ्तार कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई, जबकि गुस्साए ग्रामीणों ने कुछ समय के लिए सड़क पर जाम भी लगा दिया।

सड़क पार करते समय हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बच्चा अपने परिवार के साथ किसी काम से सड़क के किनारे आया हुआ था। जैसे ही वह सड़क पार करने लगा तभी तेज गति से आ रही एक कार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बच्चा कई फीट दूर जा गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जबकि गुस्साए ग्रामीणों ने कुछ समय के लिए सड़क पर जाम भी लगा दिया।

पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया

सूचना मिलते ही सहायल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने मौके से भागने की कोशिश कर रहे कार चालक को पकड़ लिया और वाहन को जब्त कर लिया गया है। पूछताछ के लिए चालक को थाने ले जाया गया है।

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। मासूम का शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। मां-बाप की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया। स्थानीय लोगों ने परिजनों को ढांढस बंधाया और प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्रीय प्रशासन और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिया है। साथ ही, दुर्घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं।

पुलिस का बयान

इस हादसे के बाद स्थानीय निवासियों ने सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाने और स्कूल तथा रिहायशी इलाकों के पास सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर की जाएगी।

Location : 

Published :