यूपी में कोहरे ने किया कहर, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर स्लीपर बस हादसा; चारों तरफ मची अफरा-तफरी

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर रविवार सुबह हुए एक बड़े सड़क हादसे में स्लीपर बस के चालक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। हादसा कोहरे के कारण हुआ, जिससे एक घंटे तक ट्रैफिक प्रभावित रहा। पुलिस और यूपीडा टीम ने राहत कार्यों के बाद यातायात को बहाल किया।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 14 December 2025, 12:04 PM IST
google-preferred

Unnao: रविवार सुबह करीब छह बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बेहटा मुजावर क्षेत्र में घने कोहरे के चलते एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। जिसमें छह वाहन आपस में टकरा गए। इस हादसे में एक स्लीपर बस के चालक की मौत हो गई, जबकि बस के कंडक्टर समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल रेफर किया गया। हादसे के कारण एक घंटे तक एक्सप्रेस-वे पर आवागमन प्रभावित रहा।

एक्सप्रेस-वे पर स्लीपर बस की टक्कर

हादसा उस समय हुआ जब आगरा से लखनऊ जा रहा एक लोडर अनियंत्रित होकर प्लास्टिक बैरियर से टकराकर पलट गया। कोहरे के कारण इसके बाद पीछे से एक ट्रेलर, स्लीपर बस, और अर्टिगा कार एक के बाद एक टकराई। इसी दौरान, जयपुर से लखनऊ जा रही एक स्लीपर बस तेज रफ्तार से ट्रेलर में पीछे से घुस गई। इस टक्कर के कारण बस का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बस के चालक, राजस्थान के धौलपुर निवासी 50 वर्षीय जितेंद्र और परिचालक हरिओम केबिन में फंस गए थे।

रामनगर में दर्दनाक सड़क हादसा: स्कूटी और बाइक भिड़ीं, दो युवकों की हालत गंभीर

हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य

यूपीपीडब्लूडी की टीम और पुलिस ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया। बस के चालक और परिचालक को केबिन से बाहर निकाला गया, लेकिन चालक जितेंद्र को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, परिचालक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे में लोडर चालक बाल-बाल बच गया, लेकिन लोडर में बैठे दो अन्य लोग, गुड्डू और महेंद्र कुमार सैनी, घायल हो गए। उन्हें भी अस्पताल भेजा गया।

ट्रैफिक जाम और एक लेन बंद

हादसे के बाद, एक्सप्रेस-वे पर करीब एक घंटे तक भारी जाम लग गया। एक लेन के बंद होने के कारण ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया। साथ ही, गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य भी प्रभावित हुआ, क्योंकि बेहटा मुजावर के शादीपुर गांव के पास इंटरचेंज पर लखनऊ से आगरा जाने वाली एक लेन बंद थी। इस कारण दोनों ओर का ट्रैफिक डेढ़ किलोमीटर तक एक ही लेन पर चलाया गया, जिससे यातायात व्यवस्था पर दबाव बढ़ा।

Mainpuri News: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, CCTV में कैद हुआ हादसा

दुर्घटनास्थल पर पुलिस और यूपीडा टीम की सक्रियता

घटना की सूचना मिलते ही, यूपीडा कर्मियों और पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाने की कोशिश की। एसओ मुन्ना कुमार ने बताया कि कोहरे के कारण ही वाहन आपस में टकराए हैं। इस दौरान पुलिस ने आसपास के रास्तों पर जाम की स्थिति को नियंत्रित किया और दुर्घटनास्थल से वाहनों को हटा कर ट्रैफिक फिर से बहाल किया। पुलिस ने बताया कि हादसे में मृत चालक के परिवार को सूचित कर दिया गया है और अन्य घायलों का इलाज जारी है।

Location : 
  • Unnao

Published : 
  • 14 December 2025, 12:04 PM IST