सुबह-सुबह हादसे से कांप उठा देवघर: बस-ट्रक टक्कर में कई कांवड़ियों की मौत, जानें कैसे हुआ हादसा

झारखंड के देवघर में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में 6 कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब बिहार से आए कांवड़ियों को ले जा रही बस की एक ट्रक से आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और राहत-बचाव कार्य में स्थानीय लोग व पुलिस जुट गए।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 29 July 2025, 8:44 AM IST
google-preferred

Jharkhand News: झारखंड के देवघर जिले में मंगलवार सुबह देवघर-बासुकीनाथ मुख्य पथ पर स्थित जमुनिया चौक के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बिहार से आए कांवड़ियों को ले जा रही एक बस की सामने से आ रही ट्रक से टक्कर हो गई। घटना सुबह की है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए।

मौके पर मचा कोहराम

टक्कर के बाद बस और ट्रक दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। मौके पर चीख-पुकार मच गई। घायल श्रद्धालु सड़कों पर तड़पते रहे। स्थानीय लोगों और पुलिस ने तुरंत राहत व बचाव कार्य शुरू किया। मोहनपुर थाना की पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए घायलों को देवघर सदर अस्पताल भेजा, जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मृतकों की संख्या 18

अब तक की जानकारी के अनुसार, इस हादसे में 18 कांवड़ियों की मौत हो चुकी है, जबकि कई घायल हैं। सभी कांवड़िए बिहार के बेतिया और गया जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। ये लोग सावन महीने में बाबा बैद्यनाथ धाम में जल चढ़ाने के लिए आए थे।

घायलों का इलाज जारी

घायलों को देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों ने बताया कि कई घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई है और कुछ को उन्नत इलाज के लिए रांची रेफर करने की तैयारी की जा रही है। अस्पताल प्रशासन ने सभी डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ को अलर्ट पर रखा है।

जांच के आदेश

हादसे की जानकारी मिलते ही देवघर के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे। प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। प्रारंभिक तौर पर अनुमान लगाया जा रहा है कि या तो बस या ट्रक की तेज़ रफ्तार और गलत ओवरटेकिंग हादसे की वजह रही होगी। जांच रिपोर्ट के बाद ही इसकी पुष्टि होगी।

मुख्यमंत्री ने जताया शोक

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को प्रत्येक को 5 लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है। साथ ही, घायलों को नि:शुल्क इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

सावन यात्रा में लगातार हो रहे हादसे

इस घटना के बाद फिर से कांवड़ियों की सुरक्षा और परिवहन व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। सावन महीने में बड़ी संख्या में श्रद्धालु देवघर आते हैं, लेकिन सड़क सुरक्षा के इंतज़ाम अक्सर नाकाफी साबित होते हैं। स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने मांग की है कि प्रशासन को कांवड़ यात्रा के दौरान ट्रैफिक मैनेजमेंट, वाहनों की जांच और रूट डायवर्जन पर विशेष ध्यान देना चाहिए।

Location : 
  • Jharkhand

Published : 
  • 29 July 2025, 8:44 AM IST