Murder: महराजगंज में भाजपा नेता गौरव जायसवाल की हत्या के बाद मौके पर पहुंचे SP प्रदीप गुप्ता डाइनामाइट न्यूज़ से बोले- योजनाबद्ध तरीके से हुआ है मर्डर

शिवेन्द्र चतुर्वेदी/अरुण गौतम

महराजगंज जनपद में अबसे थोड़ी देर पहले नगर पालिका चेयरमैन कृष्ण गोपाल जायसवाल के भांजे गौरव जायसवाल की हत्या को लेकर एसपी प्रदीप गुप्ता ने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में कहा कि इस हत्या को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट



महराजगंज: जनपद में भाजपा नेता गौरव जायसवाल की अबसे थोड़ी देर पहले हुई हत्या हो गई है। हत्या की इस वारदात से स्थानीय जनता समेत पुलिस प्रशासन हैरान है। इस हत्या से जुड़ा सबसे पहला और आधिकारिक बयान एसपी प्रदीप गुप्ता ने डाइनामाइट न्यूज़ को दिया है।

एसपी प्रदीप गुप्ता ने डाइनामाइट न्यूज़ के सवाल के जबाव में कहा कि इस हत्याकांड को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया लगता है। जल्द हम मामले का खुलासा करेंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ ने अबसे थोड़ी देर पहले नगर पालिका महराजगंज के चेयरमैन कृष्ण गोपाल जायसवाल के भांजे गौरव जायसवाल की चिउरहां में शराब की एक दुकान के पास हुई हत्या की खबर को सबसे पहले ब्रेक किया था। अब इस हत्याकांड को लेकर पुलिस कप्तान में डाइनामाइट न्यूज़ के पहला आधिकारिक बयान दिया है।

इस सनसनीखेज हत्याकांड को लेकर डाइनामाइट न्यूज़ से पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने कहा कि प्रथम दृश्ट्या यह हत्या योजनाबद्ध तरीके से की गई लगती है। 

मौके पर जांच में जुटी पुलिस

एसपी प्रदीप गुप्ता ने डाइनामाइट न्यूज़ से कहा कि गौरव जायसवाल एक दुकान में बैठे हुए थे। उनके साथ कुछ और भी लोग मौजूद थे। गौरव जायसवाल को गोली मारी गई है। सूचना के मुताबिक उनको फोन करके बुलाया गया था। इसलिये प्रथम दृशट्या लगता है कि यह हत्या योजनाबद्ध तरीके से की गई है। हम अभी अस्पताल में हैं। कार्रवाई और जांच जारी है।  हम जल्द इस केस का खुलासा करेंगे। 

बता दें कि गौरव जायसवाल भाजयुमो के जिला मंत्री रहे हैं। हत्या की इस वारदात से सनसनी मच हुई है।










संबंधित समाचार