मृतक भाजपा नेता गौरव जायसवाल की लाश पड़ी घर पर, प्रशासन के फूले हाथ-पाँव, DM-SP की मान-मनौवल की कोशिश विफल, परिजनों ने कहा- पहले हत्यारों की हो गिरफ़्तारी, फिर होगा अंतिम संस्कार
महराजगंज जनपद में भाजपा नेता गौरव जायसवाल की हत्या को लेकर शासन-प्रशासन के हाथ-पांव फूलते नजर आ रहे हैं। परिजनों की मागं है कि पहले हत्यारों की हो गिरफ़्तारी हो उसके बाद ही अंतिम संस्कार किया जायेगा। पढ़िये मामले को लेकर ताजा अपडेट