बिग क्राइम: सीसीटीवी के भरोसे अटकी पुलिसिया जांच, धारा 302 में अज्ञात के खिलाफ FIR की हुई रस्म अदायगी, भाजपा नेता गौरव जायसवाल का शव घर पर

भाजपा नेता गौरव जायसवाल की गोलियों से भूनकर कल रात बेरहमी से की गयी हत्या के मामले में पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं। हत्या क्यों की गयी इसको लेकर जितने लोग, उतनी बात। ग्राउंड जीरो से हत्या के कारणों की तहकीकात करती डाइनामाइट न्यूज़ के खोजी रिपोर्टरों की टीम

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 March 2022, 9:45 AM IST
google-preferred

महराजगंज: दिसंबर 2017 में नगर पालिका के चेयरमैन चुने गये कृष्ण गोपाल जायसवाल को 6 महीने बाद दोबारा चुनाव में जाना है, उनके भांजे गौरव जायसवाल की हत्या क्यों की गयी, क्या इसके पीछे कोई चुनावी समीकरण है, क्या कोई प्रापर्टी डीलिंग संबंधी जमीनी विवाद है, क्या कोई आपसी रंजिश है, इस पर फिलहाल कोई कुछ बोलने को तैयार नही, हां दबी जुबान जितने मुंह उतनी बात।

यह भी पढ़ें: LIVE अपडेट: 12 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली, क्यों की गयी भाजपा नेता गौरव जायसवाल की हत्या, जितने मुंह-उतनी बात, घर पर परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

कल जिस अंदाज में मृतक को पहले घर से एक सधी और योजनाबद्ध रणनीति के तहत हत्यारों ने बुलाकर अपने जाल में फांसा और फिर शराब व बिरयानी की दुकान के बाहर सिर में सटाकर गोली मार आसानी से फरार हो गये, इसके बारे में डाइनामाइट न्यूज़ ने जब कुछ बड़े अपराधियों की कुंडली खंगाली तो यह आभास हुआ कि हत्यारे बेहद चालाक थे औऱ वे यह ठानकर आय़े थे कि उनका मकसद जान लेने का है और साथ ही साथ इलाके में अपना दहशत फैलाने का है।

यह भी पढ़ें: Murder in Maharajganj: महराजगंज में बड़ी वारदात, नगर पालिका चेयरमैन कृष्ण गोपाल जायसवाल के भांजे की हत्या, मची सनसनी

इस मामले में मृतक का शव टेढ़वा स्थित घर पर रखा हुआ है। अंतिम संस्कार अब से कुछ देर बाद किये जाने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: Murder: महराजगंज में भाजपा नेता गौरव जायसवाल की हत्या के बाद मौके पर पहुंचे SP प्रदीप गुप्ता डाइनामाइट न्यूज़ से बोले- योजनाबद्ध तरीके से हुआ है मर्डर

अज्ञात के खिलाफ एफआईआऱ

डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक हत्या के बाद आनन-फानन में मृतक के पिता कैलाश नाथ जायसवाल, निवासी वार्ड नंबर 19 शास्त्री नगर, नगर पालिका महराजगंज ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर कोतवाली थाने में पंजीकृत करायी गयी है।