भाजपा नेता गौरव जायसवाल हत्याकांड में महराजगंज पुलिस ने उठाया एक युवक को, जानिये इस मर्डर मिस्ट्री को लेकर अब तक के बड़े अपडेट
महराजगंज में भाजपा नेता गौरव जायसवाल की कल रात हुई हत्या के बाद पुलिस-प्रशासन हत्यारों पर शिकंजा कसने में जुटा हुआ है। इस बीच इस मर्डर मिस्ट्री जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है। इस हत्याकांड में महराजगंज पुलिस ने एक युवक को उठाया है। पढ़िये डाइनामाइठ न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: भाजपा नेता गौरव जायसवाल की कल रात हुई हत्या का रहस्य अब भी गहराया हुआ है। यह हत्या किसने और क्यों की, यह अब भी बड़ा सवाल बना हुआ है। इस सवाल के जबाव के लिये पुलिस भी लगातार वर्कआउट करने में लगी हुई है। इन सबके बीच महराजगंज पुलिस ने इस हत्याकांड को लेकर राम विलास यादव नाम के एक युवक को उठा लिया है। युवक को हिरासत में लेकर अज्ञात जगह पर पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें: महराजगंज: मृतक भाजपा नेता गौरव जायसवाल का भाई डाइनामाइट न्यूज़ पर LIVE
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाताओं की जाबांज टीम भी इस केस के तह तक जाने में जुटी हुई है और पुलिस के साथ भी लगातार संपर्क में है।
डाइनामाइट न्यूज के महराजगंज संवाददाता के मुताबिक स्थानीय पुलिस ने अबसे थोड़ी देर पहले गौरव जायसवाल हत्याकांड में चौक थाना निवासी राम विलास यादव को हिरासत में लिया है। हालांकि पुलिस अभी इस पर कुछ कहने को तैयार नहीं है।
जिले के एक बड़े पुलिस अफसर ने रामविलास विलास यादव को कस्टडी में लेने की पुष्टि की है। हिरासत में लिये गये युवक से पूछताछ जारी है। पुलिस की यह कस्टडी इस हत्याकांड को सुलझायेगी या नहीं, इस सवाल के जबाव के लिये थोड़ा और इंतजार करना पडेगा।
बता दें कि इससे पहले मामले में पीड़ित परिजनों की मांग थी कि हत्यारों की गिरफ़्तारी नहीं होने तक वह शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। हालांकि पुलिस-प्रशासन ने किसी तरह पीड़ित परिजनों को समझा-बुझाकर मृतक के अंतिम संस्कार के लिये राजी करवा लिया है। शव को त्रिमुहानी घाट ले जाया गया है।