Uttarakhand: देहरादून में येलो अलर्ट, गरज-चमक के साथ तेज बारिश की संभावना

मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून समेत कई जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मानसून के बाद शुष्क मौसम में बदलाव आया है और अगले कुछ दिनों तक बारिश का दौर जारी रह सकता है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 2 October 2025, 10:40 AM IST
google-preferred

Dehradun: उत्तराखंड में मानसून के समाप्त होने के बाद से मौसम शुष्क था, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण दो-तीन दिन से बादल मंडराने लगे हैं और हल्की बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, यह बारिश अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकती है। देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में पिछले दो-तीन दिनों से धूप और बादलों की चाल बदलती रही है, कभी तेज धूप तो कभी हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली है।

बादलों की गड़गड़ाहट से दहशत

आज सुबह से बादलों की गड़गड़ाहट ने लोगों को दहशत में डाल दिया है। बारिश के कारण आपदा प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोग विशेष चिंता में हैं। पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश से तापमान में गिरावट आई है, जिससे सुबह-शाम ठंडी महसूस हो रही है। वहीं, मैदानी इलाकों में तापमान अभी भी सामान्य से अधिक बना हुआ है।

Weather: बारिश ने दी राहत, पर बढ़ाई मुश्किलें: उत्तराखंड में फिर सक्रिय हुआ मानसून

दशहरा पर मौसम की मार

देशभर में दशहरा के मौके पर कई जगह रावण दहन का आयोजन होता है। लेकिन देहरादून और आसपास के इलाकों में जारी बारिश की वजह से दशहरा उत्सव प्रभावित हो सकता है। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और तेज बारिश के कारण संभावित जलभराव और अन्य असुविधाओं से बचने का सुझाव दिया है।

सोर्स- इंटरनेट

भविष्य का पूर्वानुमान

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते अगले कुछ दिनों तक मौसम में बदलाव जारी रहेगा। गरज-चमक और तेज बारिश का दौर बने रहने की संभावना है। इससे प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान में गिरावट आएगी और गर्मी से राहत मिलेगी। हालांकि, कुछ स्थानों पर भारी बारिश के कारण बाढ़ और जलभराव का खतरा भी बना रहेगा, इसलिए प्रशासन ने अलर्ट जारी कर रखा है।

उत्तराखंड में मानसून की वापसी के बाद गर्मी ने मचाई हलचल, देहरादून में 35 डिग्री तक पहुंचा तापमान

प्रशासन की तैयारियां

तेज बारिश को लेकर प्रशासन भी सतर्क है। विशेषकर आपदा प्रभावित इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है। जलभराव वाले स्थानों पर विशेष सावधानी बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं। साथ ही, लोगों को मौसम विभाग की सलाह मानने और जरूरत पड़ने पर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने के लिए कहा गया है।

Location : 
  • Dehradun

Published : 
  • 2 October 2025, 10:40 AM IST