Uttarakhand: पेपर लीक के खिलाफ बेरोजगारों का गुस्सा, गोपेश्वर में निकाली विशाल रैली

उत्तराखंड में बेरोजगार संघ ने बीडीओ, बीपीडीओ, पटवारी भर्ती पेपर लीक मामले के खिलाफ गोपेश्वर में विशाल रैली निकाली। छात्रों और बेरोजगारों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सीबीआई जांच की मांग की।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 23 September 2025, 6:23 PM IST
google-preferred

Chamoli: उत्तराखंड में लगातार पेपर लीक की घटनाओं के खिलाफ बेरोजगार संघ ने मंगलवार को गोपेश्वर में एक विशाल आक्रोश रैली का आयोजन किया। यह रैली राज्य के विभिन्न हिस्सों से आए बेरोजगारों और छात्रों ने मिलकर निकाली, जो बीडीओ, बीपीडीओ और पटवारी भर्ती पेपर लीक के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे।

बता दें कि रैली राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर से शुरू होकर मंदिर मार्ग तक पहुंची, जहां बेरोजगारों ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

छात्रों के गंभीर आरोप

रैली में शामिल छात्रों ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए, आरोप था कि राज्य में लगातार पेपर लीक की घटनाएं हो रही हैं और सरकार इस पर प्रभावी कार्रवाई करने में नाकाम रही है। उनका कहना था कि सरकार से जुड़े लोग भर्ती प्रक्रिया में धांधली कर रहे हैं और पदों को बेचने का काम कर रहे हैं। बेरोजगारों का कहना था कि यदि इस पर ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो वे उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

सरकार क्यों है चुप ?

इस विरोध प्रदर्शन में बेरोजगार संघ के प्रतिनिधियों ने राज्य सरकार से कई सवाल पूछे। उनका आरोप था कि लगातार पेपर लीक मामले सामने आने के बावजूद सरकार कुछ नहीं कर रही है। छात्रों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के खिलाफ भी तीखे बयान दिए और उनकी नीतियों की आलोचना की। उन्होंने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार बढ़ रहा है और बेरोजगारों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है।

बेरोजगार संघ की बड़ी मांग

साथ ही छात्रों ने ये भी आरोप लगाया कि सरकार से जुड़े लोग 15-15 लाख रुपए में पदों को बेचने का धंधा कर रहे हैं, जो राज्य की परीक्षा प्रणाली को शर्मसार कर रहा है। बेरोजगार संघ ने मांग की कि सरकार को तत्काल इस मामले की सीबीआई जांच करानी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

आंदोलन में फूंके इन लोगों के पुतले

रैली के दौरान प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का पुतला फूंका और नारे लगाए। पेपर चोर गद्दी छोड़ो, हमारे भविष्य से खेल नहीं चलेगा जैसे नारों से पूरा गोपेश्वर गूंज उठा।

इस प्रदर्शन ने राज्य में पेपर लीक के मुद्दे को एक बार फिर से तूल दे दिया है। बेरोजगारों का कहना है कि इस प्रकार के मुद्दों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है और यदि इस पर तुरंत कार्रवाई नहीं की जाती तो युवा वर्ग सड़कों पर और भी उग्र तरीके से उतरेगा।

Location : 
  • Chamoli

Published : 
  • 23 September 2025, 6:23 PM IST