

रामनगर के बैलपडाब क्षेत्र में बुधवार दोपहर 13 वर्षीय किशोर साइकिल से गिर गया। परिजन उसे अस्पताल लाए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बैलपडाब में मासूम की साइकिल से गिरकर मौत
Ramnagar: कालाढूंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बैलपडाब में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। बुधवार की दोपहर एक 13 वर्षीय मासूम किशोर साइकिल से गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना से गांव में मातम छा गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मृतक हरजीत (13) पुत्र स्व. रामदत्त जोशी, ग्राम बेल पोखरा बैलपडाब का निवासी था। परिजनों के अनुसार, हरजीत दोपहर में साइकिल चला रहा था। इस दौरान घर से कुछ ही दूरी पर वह साइकिल से असंतुलित होकर गिर पड़ा और बेहोश हो गया।
घटना के समय वहां से कुछ लोग गुजर रहे थे, जिन्होंने घायल और बेहोश पड़े बच्चे को देखा। उन्होंने तुरंत परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और बच्चे को लेकर रामनगर स्थित सरकारी अस्पताल पहुंचे।
Ramnagar News: सात किलो गांजा और पुराना तस्कर, रामनगर पुलिस की सटीक कार्रवाई ने खोली परतें
रामनगर के बैलपडाब गांव में साइकिल से गिरने पर 13 वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। अस्पताल पहुंचने से पहले ही तोड़ा दम। परिजनों में कोहराम, पुलिस जांच में जुटी। #Ramnagar #AccidentNews #ChildDeath pic.twitter.com/kgCOeDPLot
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 10, 2025
परिजन जब स्वर्गीय रामदत्त जोशी राजकीय संयुक्त चिकित्सालय रामनगर पहुंचे, तो डॉ. तोहित ने बच्चे को चेक किया। डॉक्टर ने बताया कि हरजीत को अस्पताल लाने से पहले ही उसकी मृत्यु हो चुकी थी। परिजनों की सूचना के अनुसार, बच्चे ने गिरने के बाद कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और वहीं बेहोश हो गया था।
हरजीत की अचानक हुई मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। मृतक के पिता का पहले ही देहांत हो चुका था और हरजीत घर में सबसे छोटा था। गांव में हर किसी की आंखें नम हैं। लोग इस हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण और दिल तोड़ने वाला बता रहे हैं।
सूचना मिलने पर कालाढूंगी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी के अनुसार, हादसे की परिस्थितियों की बारीकी से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सही कारण की पुष्टि हो सकेगी।
Nainital News: रामनगर में लाखों की स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार
एक सामान्य से लगने वाले साइकिल हादसे में एक किशोर की मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या गिरने से इतनी गंभीर चोट लगी? या कोई अन्य मेडिकल कारण भी शामिल था? पुलिस फिलहाल सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।