Ramnagar News: सात किलो गांजा और पुराना तस्कर, रामनगर पुलिस की सटीक कार्रवाई ने खोली परतें

रामनगर पुलिस ने चोरपानी क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 7 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ है। वह पहले भी एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुका है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 10 September 2025, 5:33 PM IST
google-preferred

Ramnagar: उत्तराखंड के रामनगर क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार पर पुलिस की सख्ती लगातार जारी है। रामनगर कोतवाली पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 7 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ है।

मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई

रामनगर कोतवाली के उप निरीक्षक जोगा सिंह ने बताया कि उन्हें एक गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम चोरपानी के आसपास एक व्यक्ति गांजा लेकर घूम रहा है और उसकी सप्लाई की तैयारी कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और ग्राम लुटावड़ निवासी हितेश को हिरासत में लिया।

Nainital News: रामनगर में लाखों की स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार

तलाशी में मिला भारी मात्रा में गांजा

जब पुलिस ने आरोपी हितेश की तलाशी ली तो उसके पास से 7 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ। प्राथमिक पूछताछ में उसने गांजा बेचने की योजना की बात कबूली। आरोपी पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार हो चुका है और जेल जा चुका है।

कोतवाल ने दी पूरी जानकारी

कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार सैनी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हमारा लक्ष्य रामनगर क्षेत्र को नशामुक्त बनाना है। इसी अभियान के तहत हमने यह सफलता हासिल की है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसे कोर्ट में पेश किया जा रहा है।

पहले भी जा चुका है जेल

आरोपी हितेश नशे के कारोबार में पहले से ही सक्रिय रहा है। पुलिस रेकॉर्ड के अनुसार वह एनडीपीएस एक्ट में पूर्व में भी जेल जा चुका है, लेकिन जेल से छूटने के बाद दोबारा नशे के इस अवैध धंधे में संलिप्त हो गया था।

Video: रामनगर में वाहन स्वामियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान, जानिए क्या है विवाद की जड़?

पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान जारी

रामनगर पुलिस ने हाल के महीनों में नशे के खिलाफ कई कार्रवाइयां की हैं। गांजा, चरस और अन्य मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल कई लोगों को जेल भेजा गया है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नशे के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा और इस तरह की अवैध गतिविधियों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Location :