

हरिद्वार पुलिस ने त्योहारों के दौरान सुरक्षा को लेकर कड़े निर्देश जारी किए हैं। सर्राफा व्यापारियों से सुरक्षा उपायों की अपील की गई, साथ ही पुलिस ने गश्त और सीसीटीवी निगरानी बढ़ाने के साथ आम जनता से सहयोग की अपील की है।
हरिद्वार पुलिस ने किया सुरक्षा तंत्र मजबूत
Haridwar: त्योहारों के मौसम में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हरिद्वार पुलिस पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आ रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशन में जनपदभर में सतर्कता बढ़ाई जा रही है। इसी क्रम में पुलिस प्रशासन ने सर्राफा कारोबारियों और ज्वेलरी शॉप मालिकों के साथ बैठक आयोजित की। बैठक में पुलिस अधिकारियों ने व्यापारियों से त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष एहतियात बरतने की अपील की।
बैठक में सभी व्यापारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपनी दुकानों के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को नियमित रूप से जांचें और सुनिश्चित करें कि कैमरे सुचारू रूप से कार्य कर रहे हों। इसके साथ ही रिकॉर्डिंग का डाटा बैकअप सुरक्षित रखने तथा रात के समय सुरक्षा गार्ड की तैनाती सुनिश्चित करने को कहा गया। पुलिस ने व्यापारियों को यह भी हिदायत दी कि वे नकदी लेन-देन के दौरान अतिरिक्त सावधानी बरतें और संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखें।
हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध खनन में लिप्त ट्रैक्टर जब्त, माफिया तंग
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि त्योहारों के दौरान शहर में भीड़भाड़ बढ़ जाती है। ऐसे में असामाजिक तत्व चोरी, ठगी या अन्य आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने की कोशिश कर सकते हैं। इसे देखते हुए पुलिस ने सभी थानों को निर्देश दिए हैं कि वे सर्राफा बाजार, प्रमुख व्यावसायिक गलियों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पैदल गश्त और मोबाइल पेट्रोलिंग बढ़ाएं।
📢 🎊 आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए SSP हरिद्वार के निर्देश पर हरिद्वार पुलिस द्वारा ज्वेलरी शॉप मालिकों के साथ सुरक्षा संबंधी बातचीत की गई। 💍👮♂️
पुलिस ने CCTV कैमरों की कार्यशीलता, संदिग्ध गतिविधियों पर सतर्क निगरानी, सुरक्षा गार्ड एवं अलर्टनेस पर विशेष जोर दिया गया। pic.twitter.com/NIdLljuQDS
— Haridwar Police Uttarakhand (@haridwarpolice) October 6, 2025
हरिद्वार पुलिस ने आम जनता और व्यापारियों से अपील की है कि वे पुलिस का सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम या नजदीकी थाना/चौकी को दें। पुलिस प्रशासन का कहना है कि जनसहयोग से ही अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सकता है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि त्योहारों के दौरान हरिद्वार में सुरक्षा के सभी इंतजाम सुदृढ़ किए जा रहे हैं ताकि श्रद्धालु, पर्यटक और स्थानीय नागरिक निश्चिंत होकर पर्वों का आनंद ले सकें। पुलिस की प्राथमिकता है कि हर नागरिक सुरक्षित वातावरण में त्योहारों की खुशियां मना सके।