

हरिद्वार में गांधी और शास्त्री जयंती पर भाजपा कनखल मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धा और राष्ट्रभक्ति का माहौल दिखा। समर्पण के साथ स्वदेशी, स्वच्छता और सैनिकों-किसानों के योगदान को याद किया गया।
गांधी-शास्त्री जयंती पर श्रद्धा और स्वदेशी का संदेश
Haridwar: धर्मनगरी हरिद्वार आज राष्ट्रभक्ति और स्वदेशी के रंग में रंगी नजर आई। महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर भाजपा कनखल मंडल द्वारा आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम में क्षेत्र के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके आदर्शों को याद किया।
श्रद्धांजलि में उमड़ा जनसैलाब
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं हरिद्वार नगर विधायक मदन कौशिक ने दोनों महापुरुषों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी का स्वतंत्रता संग्राम और लाल बहादुर शास्त्री का सादगीभरा नेतृत्व आज भी भारतवासियों के लिए आदर्श हैं। उन्होंने कहा, “गांधीजी ने दुनिया को सिखाया कि सत्य, अहिंसा और आत्मनिर्भरता से भी आज़ादी हासिल की जा सकती है। आज़ादी की यह राह कठिन थी लेकिन उनके नेतृत्व में भारत ने पूरी दुनिया को रास्ता दिखाया।” उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान को गांधीजी के सपनों की पूर्ति बताया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया, जिनकी अगुआई में स्वच्छता आज राष्ट्र की पहचान बन चुकी है।
बसपा छोड़ समीर मलिक ने थामा कांग्रेस का हाथ, मजदूरों के मुद्दों पर गरजी कांग्रेस
शास्त्री जी का ‘जय जवान-जय किसान’ आज भी उतना ही प्रासंगिक
भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रशांत शर्मा ने कहा कि शास्त्री जी का जीवन ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा का प्रतीक था। उन्होंने कहा, “उनका ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा आज भी उतना ही प्रभावी है, जितना कि उस दौर में था। यह नारा किसानों और सैनिकों की अहमियत का प्रतीक है।”
“स्वदेशी अब नारा नहीं, दिनचर्या बन चुका है”
भाजपा प्रदेश इतिहास संयोजक विकास तिवारी ने कहा कि महात्मा गांधी का स्वदेशी सपना प्रधानमंत्री मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ अभियान से साकार हो रहा है। उन्होंने आगे कहा, “स्वदेशी अब परंपरा नहीं रही, यह हमारी जीवनशैली और प्रगति का आधार बन चुका है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा खादी पर दी गई 25% छूट गांधी के स्वदेशी विचार को आगे बढ़ा रही है।”
बसपा छोड़ समीर मलिक ने थामा कांग्रेस का हाथ, मजदूरों के मुद्दों पर गरजी कांग्रेस
कार्यक्रम में जुटी भीड़ ने दिया राष्ट्रवाद का संदेश
कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री हीरा सिंह बिष्ट, पार्षद शुभम मंडोला, छवि त्यागी, मनोज वर्मा, नवनीत राणा, राजीव राठी, कपिल बालियान, तरुण वालिया, भूपेंद्र कुमार, मुकुल पाराशर, ईशान चमोली समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। सभी ने दोनों महान नेताओं के विचारों को जीवन में उतारने का संकल्प लिया और विजयादशमी पर्व की शुभकामनाएं दीं।