Muzaffarnagar News: लालच ने बनाया अपराधी, 15 किलो चांदी लेकर हुआ फरार हुआ सेल्समैन, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर में सर्राफा कारोबारी के यहां काम करने वाला सेल्समैन 15 किलो चांदी के आभूषण बेचने के बहाने लेकर फरार हो गया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर 14.6 किलो चांदी बरामद कर उसे जेल भेज दिया।

Updated : 21 January 2026, 11:49 AM IST
google-preferred

Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक बार फिर लालच ने ईमानदारी को मात दे दी। सर्राफा कारोबारी के विश्वास को तोड़ते हुए एक सेल्समैन लाखों रुपये की चांदी लेकर फरार हो गया। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से भारी मात्रा में चांदी के आभूषण बरामद किए हैं।

चांदी बेचने निकला, वापस नहीं लौटा सेल्समैन

यह पूरा मामला नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित सर्राफा बाजार का है। यहां के सर्राफा कारोबारी सिद्धार्थ बंसल की दुकान पर चंद्रमणि शर्मा नाम का युवक सेल्समैन के रूप में कार्यरत था। 17 नवंबर 2025 को चंद्रमणि शर्मा को करीब 15 किलो चांदी के आभूषण, जिनकी कीमत लगभग 40 लाख रुपये बताई जा रही है, बाजार में बेचने के लिए दिए गए थे। लेकिन वह चांदी लेकर दुकान से निकला और फिर वापस नहीं लौटा।

Muzaffarnagar News: SP सिटी कर रहे थे वाहन चेकिंग; पुलिस पर स्कॉर्पियो चढ़ाने का प्रयास, पीछा करके गिरफ्तार किए युवक

कांटेक्ट बंद होते ही बढ़ी कारोबारी की चिंता

काफी समय बीत जाने के बाद जब सेल्समैन दुकान नहीं पहुंचा तो सर्राफा कारोबारी सिद्धार्थ बंसल ने उससे संपर्क करने की कोशिश की। लेकिन उसका मोबाइल फोन बंद मिला और किसी भी माध्यम से संपर्क नहीं हो पाया। इसके बाद कारोबारी ने अपने स्तर से उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

Muzaffarnagar News

मामले की जानकारी देते हुए सीओ सिटी सिद्धार्थ के मिश्रा

पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत

सेल्समैन के गायब होने और लाखों की चांदी न लौटने पर सिद्धार्थ बंसल ने नगर कोतवाली में इसकी लिखित शिकायत दी। शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल जांच शुरू कर दी। आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 316(4) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

पुलिस की सक्रियता से आरोपी गिरफ्तार

मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस और मुखबिरों की मदद से आरोपी चंद्रमणि शर्मा की तलाश तेज कर दी। मंगलवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से 14.6 किलोग्राम चांदी के आभूषण बरामद किए गए, जिनकी कीमत करीब 40 लाख रुपये आंकी जा रही है।

सलाखों के पीछे पहुंचा आरोपी

बरामदगी के बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायिक प्रक्रिया के तहत जेल भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी ने चांदी बेचने के बहाने लालच में आकर विश्वासघात किया और माल लेकर फरार हो गया था।

Muzaffarnagar News: 4 दिन से लापता था नवोदय का छात्र, गांव में बर्गर खाते मिला; परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं!

पुलिस अधिकारी का बयान

मामले की जानकारी देते हुए सीओ सिटी सिद्धार्थ के मिश्रा ने बताया कि कोतवाली नगर पुलिस को दो दिन पहले सर्राफा कारोबारी की ओर से शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायत में बताया गया था कि उनके यहां काम करने वाला सेल्समैन चांदी लेकर गायब हो गया है। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से लगभग 15 किलो चांदी बरामद की गई है, जिसकी कीमत कम से कम 40 लाख रुपये है।

Location : 
  • Muzaffarnagar

Published : 
  • 21 January 2026, 11:49 AM IST

Advertisement
Advertisement