 हिंदी
                            हिंदी
                             
                        लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर हरिद्वार जनपद में ‘रन फॉर यूनिटी’ का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के सभी थानों में एकता दौड़ कार्यक्रम आयोजित किए गए। पढ़ें पूरी खबर
 
                                            ‘रन फॉर यूनिटी’ का भव्य आयोजन
हरिद्वार: लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर हरिद्वार जनपद में ‘रन फॉर यूनिटी’ का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के सभी थानों में एकता दौड़ कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी क्रम में थाना बहादराबाद परिसर से भी राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन हुआ, जिसका शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक आदेश चौहान और थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया।
जानकारी के मुताबिक, कार्यक्रम में भारी संख्या में बच्चे, युवा, नागरिक और पुलिस कर्मी शामिल हुए। जैसे ही दौड़ प्रारंभ हुई, “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” और “भारत माता की जय” के नारों से पूरा वातावरण देशभक्ति से गूंज उठा। प्रतिभागियों ने बहादराबाद की सड़कों पर दौड़ लगाकर राष्ट्रीय एकता और अखंडता का सशक्त संदेश दिया।
विधायक आदेश चौहान ने इस अवसर पर कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल भारत की एकता, अखंडता और समरसता के प्रतीक हैं। उन्होंने अपने दृढ़ निश्चय और अदम्य साहस से देश को एक सूत्र में पिरोया। विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के संकल्प को साकार करने के लिए हर नागरिक को राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे सरदार पटेल के आदर्शों को अपनाकर देश की प्रगति में योगदान दें।
UP Crime: गोरखपुर में अवैध रिवॉल्वर और जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार, पढ़ें पूरी खबर
वहीं, थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने कहा कि “रन फॉर यूनिटी” जैसे आयोजन पुलिस और जनता के बीच एकता और विश्वास की भावना को मजबूत करते हैं। हरिद्वार पुलिस न केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है, बल्कि सामाजिक समरसता और राष्ट्रीय चेतना को भी बढ़ावा देने के लिए सक्रिय है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल के विचार हमें अनुशासन, एकजुटता और राष्ट्रप्रेम का संदेश देते हैं।
बलिया में दर्दनाक हादसा: रिमझिम बारिश के बीच गिरी दीवार, दो सगे भाई समेत तीन किशोर घायल
कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को एकता की शपथ दिलाई गई। दौड़ में बच्चों, युवाओं और पुलिसकर्मियों के उत्साह ने यह सिद्ध किया कि भारत की असली शक्ति उसकी एकता में निहित है। बहादराबाद में आयोजित यह कार्यक्रम पूरे जनपद में राष्ट्रीय एकता का प्रतीक बन गया।
