 हिंदी
                            हिंदी
                             
                        वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राजनकन नय्यर के निर्देशन में अपराध और असलहा तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत शाहपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पढिए पूरी खबर
 
                                            अवैध रिवॉल्वर और जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
गोरखपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राजनकन नय्यर के निर्देशन में अपराध और असलहा तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत शाहपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना शाहपुर पुलिस ने एक युवक को अवैध रिवॉल्वर और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
क्या है पूरी खबर?
जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक शाहपुर के नेतृत्व में उ0नि0 मधुरेश त्रिवेदी मय पुलिस टीम द्वारा गुरुवार देर शाम गश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्ति को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से एक अदद अवैध रिवॉल्वर .32 बोर तथा एक अदद जिंदा कारतूस .32 बोर बरामद किया गया।
मुकदमा दर्ज
पकड़े गए अभियुक्त की पहचान रोहित भारती पुत्र रामकुमार निवासी जंगल तुलसीराम, बिछिया अयोध्या टोला, थाना शाहपुर, जनपद गोरखपुर के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने हथियार रखने के संबंध में कोई वैध लाइसेंस प्रस्तुत नहीं किया। इस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसके विरुद्ध मु0अ0सं0 502/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आरोपी का आपराधिक इतिहास
पुलिस रिकॉर्ड खंगालने पर आरोपी का आपराधिक इतिहास भी सामने आया। उसके खिलाफ इससे पूर्व भी मु0अ0सं0 17/2025 धारा 115(2), 191(2), 352, 76 भा0न्या0सं0 थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर के तहत मुकदमा दर्ज है। इससे स्पष्ट होता है कि अभियुक्त आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है और पूर्व में भी कानून के विरुद्ध गतिविधियों में लिप्त रहा है।
गोरखपुर: कुख्यात पशु तस्कर अनवर अंसारी गिरोह पर बड़ी कार्रवाई, जानें पूरी खबर
संभावित वारदात को टाला
गिरफ्तारी की टीम में चौकी प्रभारी कौवाबाग उ0नि0 मधुरेश त्रिवेदी, उ0नि0 चन्द्रभान सिंह, कां0 श्यामनारायण तथा कां0 अरूण कुमार यादव शामिल रहे। पुलिस टीम की तत्परता और सूझबूझ से एक अवैध हथियार जब्त कर अपराध की एक संभावित वारदात को टाला जा सका।
UP Crime: रायबरेली में ओवर लोड ट्रकों का पीछा कर रहे खनन अधिकारी पर हमला, मचा हड़कंप
थाना प्रभारी शाहपुर ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देश में क्षेत्र में गश्त और चेकिंग अभियान को और तेज किया गया है। अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त से पूछताछ जारी है और यह भी जांच की जा रही है कि वह अवैध असलहा कहां से लाया और उसका इस्तेमाल कहां करने वाला था। पुलिस का यह अभियान अपराधियों के लिए सख्त चेतावनी माना जा रहा है कि गोरखपुर में अवैध असलहा रखने या अपराध करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।
