UP Crime: रायबरेली में ओवर लोड ट्रकों का पीछा कर रहे खनन अधिकारी पर हमला, मचा हड़कंप

रायबरेली के खनन अधिकारी के ऊपर हमला हुआ है। ओवरलोड ट्रैकों की भरमार है। जिस पर कार्रवाई करने के लिए खनन अधिकारी मौके पर गए थे। लेकिन इसकी भनक खनन अधिकारी की लोकेशन देने वाले गिरोह के लोगों को लग गई और उन्होंने उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए।

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के  रायबरेली के खनन अधिकारी के ऊपर हमला हुआ है। जिसको लेकर उन्होंने संबंधित थाना क्षेत्र में पांच लोगों के खिलाफ अभियोग भी पंजीकृत कराया है।

क्या है पूरी खबर?

जानकारी के मुताबिक, जिले में ओवरलोड ट्रैकों की भरमार है। जिस पर कार्रवाई करने के लिए खनन अधिकारी मौके पर गए थे। लेकिन इसकी भनक खनन अधिकारी की लोकेशन देने वाले गिरोह के लोगों को लग गई और उन्होंने उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। साथ ही खनन अधिकारी सहित अन्य कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करके उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम में गठित कर दी है।

लाठी डंडों से मारपीट शुरू

खनन अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि यह घटना 29 अक्टूबर की सुबह 6:00 बजे हुई थी। अवैध रूप से और लोड ट्रक को पकड़ने के लिए वह अपनी टीम के साथ बछरावां से हैदरगढ़ सीमा तक ट्रकों का पीछा कर रहे थे। हालांकि किसी ट्रक को पकड़ा नहीं जा सका। उन्होंने बताया कि उनकी गाड़ी के पीछे आयुष ठाकुर व उनके साथी लगे हुए थे। कुंभी बॉर्डर के पास उनकी गाड़ी रुकने पर उन लोगों ने लाठी डंडों से मारपीट शुरू कर दी।

गोरखपुर: बारिश और तूफान ने तोड़ी किसानों की उम्मीदें, जानें क्या है पूरी खबर?

स्कॉर्पियो गाड़ी क्षतिग्रस्त

इस हमले में खनन अधिकारी का वाहन उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और उनके दो कर्मचारियों को चोट भी आई। घटना के बाद उन्होंने अपने विभाग के उच्च अधिकारियों को और जिला अधिकारियों को इस मामले से अवगत कराया। इसके बाद उन्होंने शिवगढ़ थाना में तहरीर देते हुए पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करवाया।

गोरखपुर: कुख्यात पशु तस्कर अनवर अंसारी गिरोह पर बड़ी कार्रवाई, जानें पूरी खबर

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम में गठित

इस मामले में महाराजगंज क्षेत्र अधिकारी प्रदीप कुमार ने खनन अधिकारी की प्रार्थना पत्र पर संज्ञान लेते हुए अमेठी जिले की तिलोई तहसील के हाथरोना सिंहपुर निवासी पुट्टा सिंह, रणविजय सिंह, विक्रम सिंह, धनपत सिंह और आयुष ठाकुर के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम में गठित कर दिए हैं।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 31 October 2025, 6:54 PM IST