 हिंदी
                            हिंदी
                             
                        थाना गीडा पुलिस ने पशु तस्करी में लिप्त कुख्यात अपराधी अनवर अंसारी और उसके गिरोह के दो सदस्यों भरत कुशवाहा व परविन्द कुमार के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पढिए पूरी खबर
 
                                            कुख्यात पशु तस्कर अनवर अंसारी गिरोह पर बड़ी कार्रवाई
गोरखपुर: संगठित अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए गोरखपुर पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। थाना गीडा पुलिस ने पशु तस्करी में लिप्त कुख्यात अपराधी अनवर अंसारी और उसके गिरोह के दो सदस्यों भरत कुशवाहा व परविन्द कुमार के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी गीडा के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई।
क्या है पूरी खबर?
जानकारी के मुताबिक, पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि गिरोह का सरगना अनवर अंसारी अपने साथियों के साथ मिलकर पशु तस्करी जैसे जघन्य अपराध को अंजाम देता था। उसके आतंक से स्थानीय लोग भयभीत रहते थे। अपराध पर नियंत्रण और गिरोह की गतिविधियों को रोकने के लिए जिला मजिस्ट्रेट गोरखपुर से अनुमोदन प्राप्त कर गैंग चार्ट तैयार किया गया और थाना गीडा पर मु.अ.सं. 629/25 धारा 2(ख)(XI),(XVII) व 3(1) उ.प्र. गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
तीनों अभियुक्त शामिल
दिनांक 5 नवम्बर 2024 को थाना गीडा क्षेत्र में पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक पिकअप वाहन से तीन पशु बरामद किए थे। इस मामले में मु.अ.सं. 578/2024 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम दर्ज किया गया था, जिसमें उपरोक्त तीनों अभियुक्त शामिल थे।
गोरखपुर: बारिश और तूफान ने तोड़ी किसानों की उम्मीदें, जानें क्या है पूरी खबर?
अभियुक्तों का अपराध इतिहास
गैंग लीडर अनवर अंसारी पुत्र स्व. अब्दुल निवासी ग्राम कंचनपुर, थाना तरकुलवा, जनपद देवरिया पर अब तक 40 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें गोवध निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, गुंडा एक्ट व हत्या के प्रयास जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। उसके विरुद्ध देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर और अयोध्या जिलों में मामले पंजीकृत हैं।
आजमगढ़ पर भी कई संगीन मुकदमे दर्ज
वहीं, गिरोह के सदस्य भरत कुशवाहा पुत्र किशोर कुशवाहा निवासी ग्राम जैरा मुगलही, थाना चौरा खास, जनपद कुशीनगर और परविन्द कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम बसही, थाना पवई, जनपद आजमगढ़ पर भी कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं।
Gorakhpur News: लूट के मामले में फरार आरोपी राजा उर्फ गोलू गिरफ्तार, जानें किस मामले में था शामिल?
पुलिस का मानना है कि यह गिरोह पशु तस्करी की अंतरजनपदीय कड़ी से जुड़ा है, जो वर्षों से सक्रिय था। गिरोह के सरगना की गिरफ्तारी के बाद जिले में चल रही पशु तस्करी पर लगाम लगने की संभावना है। गोरखपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऐसे संगठित अपराधियों के खिलाफ निरंतर अभियान जारी रहेगा और किसी भी कीमत पर अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।
