Gorakhpur News: लूट के मामले में फरार आरोपी राजा उर्फ गोलू गिरफ्तार, जानें किस मामले में था शामिल?

गोरखपुर के कैंट थाना क्षेत्र में लूट के मामले में फरार चल रहे आरोपी राजा उर्फ गोलू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध विरोधी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। आरोपी पर धारा 392 के तहत मुकदमा दर्ज था।

Gorakhpur: लूट जैसी गंभीर वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए गोरखपुर पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में थाना कैण्ट पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने लूट की वारदात में वांछित चल रहे आरोपी राजा कुमार उर्फ गोलू पुत्र ढोडे, निवासी काली मंदिर के पास वाली गली, थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर थाना कैण्ट में पंजीकृत मुकदमा संख्या 242/2024 धारा 392 भारतीय दंड संहिता के तहत कार्रवाई की जा रही है।

मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर  राज करन नय्यर के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन में एवं क्षेत्राधिकारी कैण्ट के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। प्रभारी निरीक्षक कैण्ट के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सुधांशु सिंह व उनकी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर तत्परता दिखाते हुए राजा उर्फ गोलू को धर-दबोचा। गिरफ्तारी के बाद पुलिस टीम ने आवश्यक पूछताछ की और आगे की विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।

भांजे की हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या करने के बाद थाने पहुंची मामी, बोली- ‘वो मेरी इज्जत पर हाथ डाल रहा था’

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, यह मामला 20 अप्रैल 2024 का है। जब वादी रेलवे बस स्टेशन के पास मोबाइल फोन पर बात कर रहा था, तभी अचानक मोटरसाइकिल सवार कुछ युवक पहुंचे। उनमें से एक युवक, जो अब गिरफ्तार अभियुक्त राजा उर्फ गोलू बताया गया है, उसने झपट्टा मारकर वादी के हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया और मौके से फरार हो गया। घटना के तुरंत बाद पीड़ित की तहरीर पर थाना कैण्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। पुलिस लगातार अभियुक्त की तलाश में जुटी थी।

गिरफ्तारी टीम की सराहनीय भूमिका

इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक सुधांशु सिंह, कांस्टेबल धनवंतर वर्मा और कांस्टेबल मनीष कुमार त्रिपाठी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। टीम ने न केवल तकनीकी सर्विलांस का सहारा लिया, बल्कि स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर दबिश देकर अभियुक्त को गिरफ्तार किया।

मुजफ्फरनगर में परिवारिक रंजिश पर दिनदहाड़े फायरिंग, चाचा-भतीजे में गोलीबारी, जानें फिर क्या हुआ

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में अन्य वारदातों के खुलासे की भी संभावना है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि घटना के समय उसके साथ मौजूद अन्य साथियों की संलिप्तता क्या थी।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 31 October 2025, 6:17 PM IST