Ramnagar News: गर्जिया मंदिर में गंगा स्नान, श्रद्धालुओं की संख्या कम, लेकिन आस्था बरकरार!

रामनगर के गर्जिया मंदिर में आयोजित गंगा स्नान मेले में श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आई, लेकिन आस्था में कोई कमी नहीं दिखी। इस साल मौसम और परिवहन की असुविधा के कारण कम श्रद्धालु पहुंचे, बावजूद इसके भक्तों ने पूरी श्रद्धा से पूजा अर्चना की।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 5 November 2025, 6:06 PM IST
google-preferred

Nainital: रामनगर में स्थित प्रसिद्ध गर्जिया मंदिर परिसर में बुधवार को हर साल की तरह गंगा स्नान मेला आयोजित किया गया। इस मेले का आयोजन हर साल कार्तिक पूर्णिमा के आसपास किया जाता है, जहां श्रद्धालु कोसी नदी के पवित्र जल में स्नान करने के बाद माता गर्जिया के दर्शन कर पूजा अर्चना करते हैं। इस अवसर पर भक्तों की भारी भीड़ मंदिर में और नदी किनारे जमा हो गई थी, लेकिन इस साल पिछले वर्षों के मुकाबले श्रद्धालुओं की संख्या में कमी देखी गई।

गर्जिया मंदिर में आयोजित गंगा स्नान मेला न केवल धार्मिक दृष्टि से बल्कि लोक आस्था के लिए भी खास है। श्रद्धालु यहां विशेष रूप से उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा जैसे राज्यों से आते हैं। वर्ष दर वर्ष इस आयोजन की आस्था और महत्ता बनी रहती है, हालांकि इस बार मौसम और परिवहन की असुविधा के कारण श्रद्धालुओं की संख्या में कमी रही।

कोसी नदी और हनुमान धाम में श्रद्धालुओं की आस्था

गर्जिया मंदिर के अलावा, मंदिर से कुछ दूर स्थित ग्राम छोई में स्थित हनुमान धाम में भी भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। उन्होंने यहां भी कोसी नदी में आस्था की डुबकी लगाई और फिर हनुमान जी के दर्शन किए। दोनों स्थानों पर श्रद्धालुओं का आस्था का पर्व एक साथ मनाया गया।

रामनगर में दो छात्र गुटों में भिड़ंत, 2 के सिर फटे; स्कूल के बाहर मचा हड़कंप

सुबह से ही श्रद्धालु मंदिर परिसर और नदी किनारे स्नान के लिए जुटने लगे थे। भक्तों ने विधि-विधान से स्नान करने के बाद देवी गर्जिया के दर्शन किए और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।

मेला स्थल पर सुरक्षा और व्यवस्था

मेला स्थल पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर प्रशासन और मंदिर समिति ने विशेष इंतज़ाम किए थे। कोसी नदी में गोताखोर और जल पुलिस की टीमें तैनात की गईं ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके। इसके अलावा, मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, प्रसाद और साफ-सफाई की भी व्यवस्था की।

संख्या में कमी के बावजूद आस्था कायम (सोर्स- डाइनामाइट न्यूज़)

श्रद्धालुओं की आस्था पर कोई असर नहीं

श्रद्धालु सुमन बिष्ट ने कहा, “मैं हर साल यहां आती हूं, माता के दर्शन करने से मन को शांति मिलती है। इस बार भले ही भीड़ कम है, लेकिन आस्था पहले जैसी ही है। हर साल यहां की पवित्रता और वातावरण में एक अलग सा अनुभव मिलता है।”

Nainital: पुलिस का नशे पर बड़ा प्रहार, रामनगर में चरस के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

मंदिर समिति की ओर से व्यवस्थाएं

मंदिर समिति के अध्यक्ष कुबेर सिंह अधिकारी ने कहा, “मेला शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। प्रशासन और मंदिर समिति ने मिलकर पूरी व्यवस्था संभाली। भीड़ भले ही कम रही हो, लेकिन श्रद्धालुओं की आस्था में कोई कमी नहीं आई है। हम हमेशा की तरह भक्तों के लिए उचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं।”

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 5 November 2025, 6:06 PM IST