हिंदी
उत्तराखंड में नशा तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है। मोटी कमाई के चक्कर में लोग इस जंजाल में फंस रहे हैं। इसी क्रम में नैनीताल के रामनगर में पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसकी कीमत लाखों रुपए आंकी गई है।
रामनगर में चरस तस्कर गिरफ्तार
Nainital: रामनगर कोतवाली पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान चलाते हुए 104 ग्राम अवैध चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार रविवार को मुखबिर की सूचना पर मालधन चौड़ चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार ने सुरेंद्र सिंह को 104 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस तस्कर के तार खंगाल रही है।
रामनगर कोतवाली पुलिस ने नशा तस्कर को किया गिरफ्तार
गिरफ्तार तस्कर की पहचान मालधन चौड नंबर 7 निवासी सुरेंद्र सिंह के रूप में हुई है। आरोपी मूल रुप से हरियाणा का निवासी है। एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में पुलिस व एसटीएफ ने ड्रग्स कारोबारियों के खिलाफ सख्त अभियान जारी रखा हुआ है।
मामले में सीओ सुमित पांडे ने बताया कि आरोपी मुख्य रूप से सोनीपत हरियाणा का रहने वाला है तथा वर्तमान में उक्त गांव में रहकर इस कार्य को करता था। उन्होंने बताया कि पुलिस को इसकी लंबे समय से तलाशी थी लेकिन हर बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था।
रामनगर का बड़ा धमाका, 9 वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल, जानिए पूरी कहानी
पुलिस ने बताया कि आरोपी को चरस के साथ गिरफ्तार कर उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है। पुलिस मामले में आगे की जानकारी में जुट गई है।
ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के तहत रामनगर पुलिस ने यह कार्रवाई की।
रामनगर में हुआ दिल दहला देने वाला हादसा, जंगल से मिला नर कंकाल, जानें पूरा मामला
रामनगर पुलिस ने बताया कि जनपद में मादक पदार्थों(ड्रग्स)की तस्करी के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा। ऐसे तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि समाज को नशे के जाल से मुक्त किया जा सके।”