हिंदी
रामनगर के जंगल में फॉरेस्ट गार्ड ने एक नर कंकाल बरामद किया, जिसकी शिनाख्त महाराष्ट्र के प्रशांत सिल्के के रूप में हुई। वह डेढ़ साल से लापता था और अपने घर से दिल्ली नौकरी के लिए निकला था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रामनगर में बरामद हुआ नर कंकाल
Nainital: उत्तराखंड के रामनगर में पुलिस ने रविवार की देर शाम एक नर कंकाल बरामद किया। यह कंकाल ग्राम टेढ़ा के अंदर जंगल में एक फॉरेस्ट गार्ड की सूचना पर मिला। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू कर दी।
सूचना मिलने के बाद, रामनगर कोतवाली पुलिस के कोतवाल सुशील कुमार और उनकी टीम मौके पर पहुंचे। फॉरेस्ट गार्ड ने बताया कि गश्त के दौरान उन्हें जंगल में एक नर कंकाल देखा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कंकाल की कुछ हड्डियां और एक जबड़ा बरामद किया। इसके अलावा, एक पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त लैपटॉप और पास में एक मोबाइल फोन भी मिला। पुलिस ने तुरंत मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच शुरू की।
कंकाल मिलने की जगह पर साल के पेड़ के नीचे हड्डियां पड़ी हुई थीं और पेड़ पर जूते के फीते टंगे हुए थे। यह संकेत दे रहे थे कि मृतक ने आत्महत्या की हो सकती है। हालांकि, पुलिस इसे एक मामूली घटना मानने के बजाय गहन जांच कर रही है।
रामनगर का बड़ा धमाका, 9 वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल, जानिए पूरी कहानी
पुलिस ने जब मोबाइल फोन को खोला, तो उसमें से दो सिम कार्ड्स और एक चिप मिली, जिसमें मृतक के कुछ फोटोग्राफ्स थे। एक सिम कार्ड के जरिए पुलिस ने मृतक के परिवारवालों से संपर्क किया। इसके बाद, पता चला कि मृतक का नाम प्रशांत सिल्के (21 वर्ष) था, जो महाराष्ट्र के अहिल्या नगर का निवासी था।
रामनगर कोतवाली (सोर्स- गूगल)
परिजनों ने बताया कि प्रशांत करीब डेढ़ साल से लापता था। वह दिल्ली में नौकरी की तलाश में घर से निकला था। 31 जुलाई 2024 को परिवार ने उसके लापता होने की रिपोर्ट गुरुग्राम (हरियाणा) के उद्योग विहार थाना में दर्ज कराई थी। इसके बाद से ही वह मोबाइल फोन से संपर्क में नहीं था और परिजन उसकी खोज में जुटे हुए थे।
पुलिस ने मामले में सबूत जुटाने के लिए कई पहलुओं से जांच शुरू कर दी है। परिवार को घटना की सूचना दी गई और वे जल्द ही रामनगर पहुंचने वाले हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पूरी तरह से की जाएगी ताकि घटना के पीछे के कारणों का पता चल सके।
रामनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: कैंटर वाहन से 44 किलो अवैध गांजा बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार
प्रशांत के परिवारवालों का कहना है कि वे बहुत परेशान थे क्योंकि उनके बेटे के लापता होने के बाद से ही वे उसे ढूंढ रहे थे। उनका कहना था कि प्रशांत हमेशा अपने परिवार के करीब रहता था और अचानक लापता होना किसी को समझ में नहीं आ रहा था।