हिंदी
रामनगर पुलिस ने पीरुमदारा क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक कैंटर वाहन से 44 किलो से अधिक अवैध गांजा बरामद किया। आरोपी किशनचंद जोशी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि बरामद गांजे की कीमत ₹2.25 लाख है।
भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद
Nainital: रामनगर कोतवाली पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार की शाम एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक कैंटर वाहन से 44 किलो से अधिक अवैध गांजा बरामद करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बरामद गांजे की बाजार कीमत लगभग 2,25,000 रुपए आंकी गई है।
घटना शनिवार की शाम की है जब पीरुमदारा चौकी इंचार्ज सुनील धानिक अपनी टीम के साथ क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रहे थे। उसी दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि मालधन चौड़ की ओर जा रहे एक कैंटर वाहन में भारी मात्रा में गांजा तस्करी कर ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संदिग्ध वाहन को रोक लिया।
वाहन की तलाशी लेने पर उसमें रखे गए तीन कट्टों में से 44 किलो से अधिक अवैध गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान किशनचंद जोशी निवासी छोटी हल्द्वानी, कालाढूंगी के रूप में बताई।
2.25 लाख का गांजा पकड़ा
CM Dhami और वन मंत्री रामनगर में होंगे मौजूद, जानिए रजत महोत्सव के खास कार्यक्रम की पूरी जानकारी
पुलिस के अनुसार, रामनगर क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों से नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है। एसएसपी नैनीताल मंजूनाथ टीसी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
रामनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
पीरुमदारा चौकी ने कैंटर वाहन से 44 किलो अवैध गांजा बरामद किया, आरोपी किशनचंद जोशी गिरफ्तार। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने किया खुलासा। #Ramnagar #UttarakhandPolice #DrugFreeIndia #CrimeNews pic.twitter.com/OM5EJGNpHH
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) November 2, 2025
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि बरामद गांजे की मात्रा काफी अधिक है और इसकी कीमत करीब 2,25,000 रुपए है। उन्होंने कहा कि पुलिस की सतर्कता और सक्रियता से यह बड़ी कामयाबी हासिल हुई है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि पुलिस टीम नशे के खिलाफ पूरी तरह से सख्त रुख अपनाए हुए है।
पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी से यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि वह गांजा कहां से लेकर आया था और इसे कहां पहुंचाने की योजना थी। यह भी जांच की जा रही है कि आरोपी के संपर्क में और कौन-कौन लोग हैं जो इस तस्करी गिरोह से जुड़े हो सकते हैं।
कैंटर वाहन जब्त
एसडीएम प्रमोद कुमार और स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में नशा माफिया के नेटवर्क को तोड़ने के लिए जांच जारी है। पुलिस ने वाहन को सीज कर दिया है और आरोपी से पूछताछ के बाद अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की जा सकती है।
Ramnagar News: रामनगर पुलिस का कमाल, एक घंटे में तीन गुमशुदा बच्चे सुरक्षित घर लौटे
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, मंजूनाथ टीसी ने कहा, “रामनगर पुलिस ने नशे के खिलाफ एक और बड़ी सफलता प्राप्त की है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। हमारा लक्ष्य नशे के नेटवर्क को जड़ से खत्म करना है।”