Ramnagar News: रामनगर पुलिस का कमाल, एक घंटे में तीन गुमशुदा बच्चे सुरक्षित घर लौटे

नैनीताल जिले के रामनगर में पुलिस ने तीन गुमशुदा बच्चों को मात्र एक घंटे में सकुशल बरामद किया। बच्चे घर से बिना बताए गए थे और मुरादाबाद जाने की योजना बना रहे थे। पुलिस की तत्परता और सक्रियता से वे सुरक्षित अपने परिजनों के पास लौट गए। एसएसपी मंजुनाथ ने सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताया।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 1 November 2025, 7:27 PM IST
google-preferred

Ramnagar: नैनीताल जिले की रामनगर पुलिस ने अपनी तत्परता और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए तीन गुमशुदा बच्चों को मात्र एक घंटे के भीतर सुरक्षित बरामद कर दिया। इस सफलता ने स्थानीय लोगों के बीच पुलिस की सक्रियता और तत्परता को लेकर चर्चा छेड़ दी है।

मामले की पृष्ठभूमि

31 अक्टूबर 2025 की शाम रामनगर क्षेत्र के नई बस्ती पूछड़ी निवासी एक परिवार ने कोतवाली रामनगर में शिकायत दर्ज कराई कि उनके दो नाबालिग पुत्र और एक अन्य मित्र शाम लगभग 7:30 बजे घर से बिना बताए बाहर चले गए हैं और देर रात तक वापस नहीं लौटे।

Ramnagar: पायते वाली रामलीला का शानदार आगाज, पहले दिन नारद मोह ने किया मंत्रमुग्ध

पुलिस की कार्रवाई

मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, डॉ. मंजुनाथ टी.सी. ने तुरंत संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बच्चों को सुरक्षित ढंग से बरामद किया जाए। एसएसपी के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर सुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बिना समय गंवाए सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

सुरक्षा और बरामदी

पुलिस की सतर्कता के चलते थोड़ी ही देर में सूचना मिली कि बच्चे रामनगर रेलवे स्टेशन के आसपास देखे गए हैं। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रात में ही तीनों बच्चों को सुरक्षित बरामद किया। पूछताछ में बच्चों ने बताया कि वे मुरादाबाद काम की तलाश के लिए जाने की योजना बना रहे थे।

पुलिस की सलाह और परिजनों की प्रतिक्रिया

पुलिस ने बच्चों को काउंसलिंग दी और भविष्य में इस तरह के कदम न उठाने की हिदायत दी। इसके बाद बच्चों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। बच्चों की सुरक्षित वापसी से परिवारजन भावुक हो गए और पुलिस का आभार व्यक्त किया।

Ramnagar: स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी, मेडिकल स्टोरों पर की कार्रवाई; झोलाछाप डॉक्टर पर भी तगड़ा एक्शन!

पुलिस का संदेश

एसएसपी मंजुनाथ टी.सी. ने कहा, "बच्चों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रत्येक गुमशुदगी के मामले को गंभीरता से लिया जाता है और हर संभव प्रयास किया जाएगा कि कोई बच्चा असुरक्षित न रहे।" रामनगर पुलिस की इस कार्रवाई से यह स्पष्ट हुआ कि सतर्कता, तत्परता और जिम्मेदार अधिकारी गुमशुदा बच्चों को जल्द सुरक्षित लौटाने में कितनी अहम भूमिका निभा सकते हैं।

Location : 
  • Ramnagar

Published : 
  • 1 November 2025, 7:27 PM IST