Ramnagar: स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी, मेडिकल स्टोरों पर की कार्रवाई; झोलाछाप डॉक्टर पर भी तगड़ा एक्शन!

रामनगर में ड्रग्स और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्रतिबंधित कफ सिरप की बिक्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। कुछ मेडिकल स्टोरों पर अनियमितताएं पाई गईं और झोलाछाप डॉक्टर पर भी कार्रवाई की गई। विभाग का अभियान जारी रहेगा। पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 14 October 2025, 4:47 PM IST
google-preferred

Ramnagar: मंगलवार को रामनगर में ड्रग्स विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त रूप से मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की। इस छापेमारी का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा प्रतिबंधित कफ सिरप की अवैध बिक्री पर रोक लगाना था। यह अभियान तब शुरू हुआ जब सरकारी गाइडलाइनों के तहत कुछ कफ सिरप और अन्य दवाओं पर प्रतिबंध लगाया गया था।

कफ सिरप की अवैध बिक्री पर तगड़ा एक्शन

औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट के अनुसार, सरकार द्वारा प्रतिबंधित कफ सिरप और अन्य दवाओं के बारे में चेतावनी जारी की गई थी, जिसके बाद यह छापेमारी की गई। रामनगर और उसके आसपास के इलाकों में स्थित विभिन्न मेडिकल स्टोरों पर अचानक छापा मारा गया, जहां अनियमितताएं पाई गईं। कुछ स्टोरों में दवाइयों के प्रपत्र अधूरे पाए गए, जबकि कुछ में प्रतिबंधित कफ सिरप की बिक्री की जा रही थी।

रामनगर में सैकड़ों ग्रामीणों का प्रदर्शन, सरकार को दी चेतावनी, जानें क्या है मामला?

अनियमितताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई

मेडिकल स्टोरों पर निरीक्षण के दौरान, कई स्टोर स्वामियों द्वारा जरूरी दस्तावेजों और अनुमतियों का पालन नहीं किया जा रहा था। औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट ने बताया कि इन मेडिकल स्टोर मालिकों को दस्तावेज़ों को पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया है। इसके अलावा, इन दुकानदारों को चेतावनी दी गई है कि वे प्रतिबंधित कफ सिरप की बिक्री तत्काल बंद करें। अगर भविष्य में किसी भी मेडिकल स्टोर ने इस आदेश का उल्लंघन किया, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ भी कार्रवाई

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मोहल्ला खताडी में स्थित एक क्लीनिक पर भी छापेमारी की गई। वहां एक झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस क्लीनिक में अवैध रूप से दवाइयों का स्टॉक किया गया था और कुछ दवाओं के सैंपल भी मौके से लिए गए। यह भी बताया गया कि इस क्लीनिक को बंद कर दिया गया और इसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अभियान की निरंतरता की घोषणा

स्वास्थ्य विभाग ने यह भी स्पष्ट किया कि यह अभियान एक तात्कालिक कार्रवाई नहीं थी, बल्कि आने वाले समय में इस प्रकार के और अभियान चलाए जाएंगे। विभाग ने कहा कि उनका उद्देश्य दवाओं की अवैध बिक्री को रोकना और मरीजों को गुणवत्ता वाली दवाएं उपलब्ध कराना है। इस अभियान के दौरान विभाग ने सभी मेडिकल स्टोर मालिकों से नियमों और गाइडलाइनों का पालन करने की अपील की है।

रामनगर में संपत्ति विवाद का नया मामला, पीड़ित की फरियाद से मचा हड़कंप

आगे क्या होगा ?

स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की यह कार्रवाई केवल रामनगर तक सीमित नहीं रहेगी। अधिकारियों ने कहा कि यह अभियान प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी चलाया जाएगा, जहां अवैध दवाओं की बिक्री हो रही हो। इसके साथ ही, विभाग ने यह भी बताया कि आने वाले दिनों में और भी अधिक छापेमारी की जाएगी ताकि दवाइयों के अवैध व्यापार को पूरी तरह से समाप्त किया जा सके।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 14 October 2025, 4:47 PM IST

Advertisement
Advertisement