Haridwar: ज्वालापुर में ड्रग्स विभाग की छापेमारी, एक होलसेल परिसर सील
हरिद्वार के आर्य नगर और ज्वालापुर क्षेत्र में औषधि कारोबार को लेकर ड्रग्स कंट्रोल विभाग ने सख्ती बढ़ा दी है। अपर आयुक्त के स्पष्ट निर्देश के तहत वरिष्ठ ड्रग इंस्पेक्टर श्रीमती अनीता भारती के नेतृत्व में ड्रग इंस्पेक्टर श्री हरि सिंह और कुमारी मेघा की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को औचक निरीक्षण अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने क्षेत्र के कई होलसेल विक्रेताओं के परिसरों की गहन जांच की और औषधि भंडारण एवं बिक्री से जुड़ी व्यवस्थाओं का भौतिक सत्यापन किया। इस कार्रवाई से दवा कारोबारियों में हडकंप मचा हुआ है।