Uttarakhand News: रामनगर में ड्रग्स विभाग की बड़ी कार्रवाई, कई मेडिकल वाले दुकान बंद कर भागे

रामनगर में ड्रग्स विभाग की टीम ने की मेडिकल स्टोरो पर छापा मार करवाई एक मेडिकल स्टोर किया सील कई मेडिकल स्वामी दुकान बंद कर भागे

Post Published By: विजय यादव
Updated : 20 May 2025, 7:20 PM IST
google-preferred

रामनगर: प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा 2025 तक देवभूमि उत्तराखंड नशा मुक्त करने का संकल्प लिया गया है जिसके क्रम में पुलिस द्वारा पूरे प्रदेश में नशे के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जा रहा है तो वहीं सोमवार को रामनगर में मुख्यमंत्री के संकल्प को गंभीरता से लेते हुए रामनगर में ड्रग्स विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त रूप से रामनगर में अचानक छापा मार कार्रवाई की टीम की कार्रवाई की भनक लगने के बाद कई मेडिकल स्वामी अपनी अपनी दुकानों को बंद कर मौके से भागते हुए दिखाई दिए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए नैनीताल जनपद की औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद आज रामनगर में अभियान चलाया गया है उन्होंने बताया कि अभियान के तहत 3 मेडिकल स्टोरो पर विभाग द्वारा कार्रवाई की गई है उन्होंने बताया कि गूलरघटटी क्षेत्र में एक मेडिकल स्टोर में प्रतिबंधित नशे की भारी मात्रा में दवाई बरामद हुई जिसके बाद इस मेडिकल से बरामद दवाओ को कब्जे में लेते हुए इसे सील करने की कार्रवाई की गई।

इसके अलावा उन्होंने बताया कि इसी इलाके में एक अन्य मेडिकल स्टोर पर भारी अनियमितताएं मिलने पर इस मेडिकल स्टोर पर क्रय विक्रय पर रोक लगाने केसाथ ही इसके लाइसेंस को सस्पेंड एवं कैंसिल करने की रिपोर्ट उच्च अधिकारी को भेजी जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा एक अन्य मेडिकल स्टोर पर भी भारी कमियां मिलने पर किसके खिलाफ भी कार्रवाई की गई है उन्होंने बताया कि आज जो मेडिकल स्टोर बंद कर भागे हैं उनकी लिस्ट बनाई जा रही है शीघ्र इनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी उन्होंने बताया कि विभाग का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

वहीं, जिला अभिहित अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि हाईकोर्ट की ओर से एक्सपायरी डेट के प्रोडक्ट और दवा बेचने वाले मेडिकल स्टोर स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके तहत आज रामनगर में 10 दुकानों का निरीक्षण किया गया। जिसमें कुछ दुकानों पर अनियमितताएं पाए जाने पर उन्हें नोटिस देने की कार्रवाई की गई है। विभाग इन दुकानदारों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करेगा। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि जो दुकान स्वामी आज दुकान बंद कर भाग गए हैं, आगे कभी भी छापेमारी कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Location : 

Published :