Haridwar News: ड्रग्स माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई, मेडिकल स्टोर्स और कंपनियों की जांच
हरिद्वार में प्रशासनिक स्तर पर सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। अपर आयुक्त के निर्देश पर ड्रग्स कंट्रोल विभाग की संयुक्त टीम ने बुधवार को कनखल, हरिद्वार और आसपास के क्षेत्रों में स्थित मेडिकल स्टोर्स, होलसेल प्रतिष्ठानों और दवा निर्माण कंपनियों का औचक निरीक्षण किया। टीम ने अलग-अलग स्थानों पर जाकर दवा विक्रेताओं और निर्माताओं के रिकॉर्ड, लाइसेंस और स्टॉक की बारीकी से जांच की।