

रामनगर में सनसनीखेज मामला सामने आया है। राजीव कुमार अग्रवाल ने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने उनकी पैतृक जमीन पर कब्जा कर लिया। उन्होंने कहा कि मेहनत से बनाई संपत्ति छीनी गई है और सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। मामला बढ़ता जा रहा है।
रामनगर में अवैध कब्जे का आरोप
Nainital: रामनगर के विपिन बिहार मोहल्ले में राजीव कुमार अग्रवाल ने कुछ लोगों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उनकी पैतृक संपत्ति पर जबरन कब्जा कर लिया है। राजीव कुमार ने अपनी संपत्ति को कब्जा मुक्त कराने के लिए सरकार और संबंधित विभाग से मदद की गुहार लगाई है।
राजीव कुमार अग्रवाल ने कहा कि उनके पिता स्व. सुरेंद्र कुमार अग्रवाल को नगर पालिका ने 31 जुलाई 1974 को 90 साल के लिए कुछ प्लॉट दिए थे। उस समय उनके पिताजी ने इस लीज के लिए 7225 रुपये का भुगतान भी किया था।
इसके बाद उनके पिता ने इन प्लॉटों पर निर्माण करने का विचार किया था, लेकिन जब वे 1990 में इन्हें कब्जे में लेने गए, तो उन पर यह आश्चर्यजनक खुलासा हुआ कि विशेष समुदाय के कुछ लोगों ने इन प्लॉटों पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया था।
रामनगर में अब घर बैठे मिलेगी ये सुविधा, हिटो हिट ऐप से होगा सब आसान, जानें कैसे….
राजीव कुमार अग्रवाल का कहना है कि इसके बाद उन्होंने कई बार स्थानीय प्रशासन से इस मुद्दे को उठाया, लेकिन समस्या का हल नहीं निकल सका। उन्होंने सीएम पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद नगर पालिका प्रशासन द्वारा आरोपित कब्जाधारियों को नोटिस जारी किया गया।
पीड़ित व्यक्ति राजीव कुमार अग्रवाल
राजीव कुमार ने कहा, "हमारे पास सभी कानूनी दस्तावेज हैं, जो साबित करते हैं कि ये प्लॉट मेरे पिता के नाम पर हैं और हमने इसका समुचित भुगतान भी किया है। बावजूद इसके, अवैध कब्जे की यह स्थिति बनी रही है। हम चाहते हैं कि सरकार हमारी संपत्ति को शीघ्र कब्जा मुक्त कराए।"
इस मामले में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल ने बताया कि यह मामला जिला विकास प्राधिकरण के अधीन आता है और इस पर कार्रवाई प्राधिकरण द्वारा की जा रही है। उन्होंने कहा, विकास प्राधिकरण ने पहले ही इस मामले में कब्जाधारियों को नोटिस जारी कर दिया है।
Nainital News: रामनगर शहर की सुरक्षा रामभरोसे, शोपीस बने 53 सीसीटीवी कैमरे
इसके अलावा, यहां बने भवनों को सील करने की कार्रवाई भी की गई है। यदि विकास प्राधिकरण को नगर पालिका से किसी प्रकार का सहयोग चाहिए होगा, तो हम पूरी तरह से सहयोग करने के लिए तैयार हैं।