

नैनीताल के रामनगर शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे रख रखाव के अभाव में बंद पड़े हुए हैं जिससे लगातार नगर क्षेत्र में अपराधिक घटनाएं भी बढ़ रही है। लोगों में प्रशासन के प्रति रोष व्याप्त है। शरारती तत्व बेखौफ घूमने लगे हैं।
रामनगर शहर के सीसीटीवी कैमरे बने शोपीस
Nainital: जनपद के रामनगर में शहरवासियों की सुरक्षा के लिए विधायक एवं सांसद निधि से लगाए गए 57 सीसीटीवी कैमरो में से 53 कैमरे खराब पड़े हुए हैं। इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। दीपावली त्योहार को देखते हुए शहर की सुरक्षा रामभरोसे है।
जानकारी के अनुसार रामनगर की सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करने के लिए वर्ष 2017-18 में रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट द्वारा विधायक निधि से रामनगर क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए करीब 26 लाख रुपए कोतवाली पुलिस को दिए गए थे। इसके साथ ही पूर्व सांसद तीरथ सिंह रावत ने भी सांसद निधि से कोतवाली पुलिस को पांच लाख रुपए की धनराशि दी थी।
रामनगरवासियों की सुरक्षा भगवान भरोसे
इसके बाद रामनगर कोतवाली पुलिस ने रामनगर के कई इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगाए थे। कैमरे लगने के बाद रामनगर में बीते दिनों घटी कई अपराधिक घटनाओं में पुलिस ने इन कैमरे की मदद से अपराधियों को पकड़ कर कई घटनाओं का खुलासा किया था। पुलिस को इन कैमरों से काफी मदद भी मिली थी। वहीं अपराधियों में भी भय का माहौल बन चुका था।
खराब कैमरों के बाबत बात करते क्षेत्राधिकारी सुमित पांडे
लेकिन वर्तमान में 57 कैमरों में से 53 कैमरे पिछले कई महीनों से खराब पड़े हैं। इसके बाद लगातार नगर क्षेत्र में अपराधिक घटनाएं भी बढ़ रही है तो वही दीपावली का त्यौहार भी नजदीक है। दीपावली को लेकर जहां एक और बाजार में खरीदारी को लेकर लोगों की काफी भीड़ रहती है। ऐसे में अब खरीदारी करने वाली जनता की सुरक्षा भी भगवान भरोसे है।
Nainital: रामनगर में 2 झोलाछाप डॉक्टरों पर एक्शन, छापेमारी से क्षेत्र में मंचा हड़कंप
यदि बाजार में कोई भी अपराधिक घटना घटती है तो जहां एक और पुलिस के लिए बड़ी चुनौती होगी तो वही व्यापारियों एवं जनता पर भी इसका गहरा प्रभाव पड़ेगा। अपराधी किसी भी घटना को आसानी से अंजाम देने में सफल होगें।
मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी सुमित पांडे ने बताया कि कैमरे की मरम्मत को लेकर नगर पालिका प्रशासन से वार्ता की गई है तथा नगर पालिका प्रशासन द्वारा इसके लिए पुलिस को बजट देने का आश्वासन दिया गया है।
Nainital: रामनगर में 2 झोलाछाप डॉक्टरों पर एक्शन, छापेमारी से क्षेत्र में मंचा हड़कंप
उन्होंने कहा कि दीपावली पर शहर में किसी भी प्रकार की अराजकता सहन नहीं की जाएगी तथा बाजार में खरीदारी करने के लिए आने वाले लोगों की सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने के साथ ही प्राइवेट वर्दी में महिला व पुरुष पुलिस जवानों की तैनाती की जाएगी। उन्होंने कहा कि खराब पड़े कमरों की मरम्मत भी ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है।