Nainital: रामनगर में 2 झोलाछाप डॉक्टरों पर एक्शन, छापेमारी से क्षेत्र में मंचा हड़कंप

नैनीताल के रामनगर में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले झोलाछाप डॉक्टरों एवं पैथोलॉजी लैब पर बड़ी कार्रवाई की। इस कार्रवाई से इलाके के फर्जी मेडिकल क्लीनिक आनन-फानन में बंद होते नजर आए।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 9 October 2025, 7:15 PM IST
google-preferred

Nainital: जनपद के रामनगर में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आसपास के इलाकों में झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ छापामार कर कार्रवाई की। विभाग की कार्रवाई की भनक लगते ही कई झोलाछाप डॉक्टर अपनी क्लिनिकों को बंद कर मौके से भागते हुए दिखाई दिए।

जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर के जयपुर इलाके में रहने वाले सरफराज हुसैन एडवोकेट द्वारा मौहल्ला खताडी क्षेत्र में एक झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी जिस पर गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कार्रवाई की गई है।

झोलाछाप डाक्टरों पर कार्रवाई करती स्वास्थ्य विभाग की टीम

झोलाछाप डाक्टरों पर छापेमारी अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए डिप्टी सीएमओ डॉक्टर श्वेता भंडारी ने बताया कि इस इलाके में शिकायतकर्ता द्वारा दी गई शिकायत पर जिलाधिकारी ने संज्ञान लिया और डीएम के आदेश के बाद यह कार्रवाई की गई।

Nainital: रामनगर में मालन नदी में बहा हाथी का बच्चा, कालागढ़ रेस्क्यू कैंप में इलाज जारी

उन्होंने बताया कि जब टीम मौके पर पहुंची तो झोलाछाप डॉक्टर मौके से क्लीनिक बंद कर फरार हो गया। इस अभियान के तहत प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में उक्त क्लीनिक का ताला तोड़ने की कार्रवाई की गई। क्लीनिक के अंदर अवैध रूप से आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक एवं एलोपैथिक दवाइयां का भंडारण पाया गया। मौके पर कोई भी प्रपत्र नहीं पाए गए।

मामले की जानकारी देती डिप्टी सीएमओ डॉ. श्वेता भंडारी

इसके साथ ही इस क्लीनिक के बराबर में भी एक क्लीनिक बंद पाया गया वहां भी टीम ने ताला तोड़कर क्लिनिक के अंदर भारी मात्रा में अवैध दवाइयों का भंडारण पाने के साथ ही कोई भी प्रपत्र मौके पर नहीं पाया। इसके साथ ही इसी क्षेत्र में एक पैथोलॉजी लैब के अंदर भी भारी अनियमितताएं टीम को मौके पर मिली।

डिप्टी सीएमओ ने बताया कि तीनों दुकानों को मौके पर ही बंद करने की कार्रवाई की गई। रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Nainital: रामनगर में सड़क हुई फिर लाल, दो बाइकों की भीषण टक्कर में बुझ गया घर का चिराग

डिप्टी सीएमओ ने जनता से भी अपील की है कि अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहे हैं और झोलाछाप डॉक्टरों के यहां ना जाकर किसी डिग्री धारक डॉक्टर एवं सरकारी अस्पताल में ही उपचार कराए।

Location : 
  • Ramnagar

Published : 
  • 9 October 2025, 7:15 PM IST