Nainital: रामनगर में सड़क हुई फिर लाल, दो बाइकों की भीषण टक्कर में बुझ गया घर का चिराग

नैनीताल के रामनगर में सड़क हादसे थम नहीं रहे हैं। रामनगर के काशीपुर मार्ग पर गुरुवार को भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आयी है। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। इलाके में इस घटना को लेकर सड़क सुरक्षा मामले में बहश छिड़ी हुई है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 9 October 2025, 3:16 PM IST
google-preferred

Nainital: रामनगर काशीपुर मार्ग के पास बुधवार देर रात भयानक सड़क हादसा हो गया। तेलीपुरा के पास दो बाइकों की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई जिसमें एक बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दूसरा बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

मृतक की पहचान टेडा रोड लखनपुर निवासी प्रशांत रावत के रूप में हुई है। हादसा बुधवार देर रात नेशनल हाईवे 309 रामनगर काशीपुर मार्ग के समीप हुई।

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मोहम्मद यूनुस ने बताया कि बुधवार की देर रात टेडा रोड लखनपुर निवासी प्रशांत रावत एवं मौलेखाल निवासी भरत की तेलीपुरा के पास बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिसमें दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।

नैनीताल आएं तो नीरूज की बन टिक्की जरूर खाएं, 35 रुपये में छुपा 35 सालों के स्वाद का रहस्य

इलाके में अफरा-तफरी

हादसे के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत घायलों को संभाला और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से दोनों को रामनगर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया जबकि एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी भयंकर थी कि दोनों बाइक चकनाचूर हो गई और बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।

मामले की जानकारी देते वरिष्ठ उप निरीक्षक मो युनूस

घायलों को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया  जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया था। जिसके बाद  प्रशांत रावत की इस दुर्घटना में मौत हो गई।

मृतक की फाइल फोटो

पुलिस की कार्रवाई

उन्होंने बताया कि तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने  बताया कि दुर्घटना में शामिल बाइकों को कब्जे में ले लिया गया है और हादसे के कारणों की पड़ताल की जा रही है। पुलिस ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।

नैनीताल में जुटेंगी देशभर की महिला बॉक्सर, रिंग में दिखाएंगी अपना दम

इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा किया है। लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा को लेकर एहतियातन कदम उठाने की मांग की है

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 9 October 2025, 3:16 PM IST