नैनीताल में जुटेंगी देशभर की महिला बॉक्सर, रिंग में दिखाएंगी अपना दम

सरोवर नगरी नैनीताल देशभर की दिग्गज और जानी मानी महिला बॉक्सरों के पंच का गवाह बनने जा रहा है। इस आयोजन को लेकर बॉक्सर्स और खिलाड़ियों के बीच उत्साह बना हुआ है। इसमें देशभर की शीर्ष महिला बॉक्सर हिस्सा लेंगी और अपने पंच का दम दिखाएंगी।

Nainital: उत्तराखंड के नैनीताल से खेल प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। ऑल इंडिया एलीट महिला आमंत्रण फेडरेशन कप बॉक्सिंग प्रतियोगिता 30 अक्टूबर से 2 नवंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी। इस राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट में देशभर की शीर्ष महिला बॉक्सर हिस्सा लेंगी।

प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी वंदना सिंह ने 16 अक्टूबर को सभी संबंधित विभागों की बैठक बुलाई है। बैठक में आयोजन से जुड़ी व्यवस्थाओं की समीक्षा की जाएगी और जिम्मेदारियां तय की जाएंगी। डीएम ने एसडीएम नवाजिश खलीक को प्रतियोगिता का नोडल अधिकारी बनाया है।

उत्तराखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव गोपाल खोलिया के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर प्रतियोगिता की रूपरेखा पेश की। सभी खिलाड़ी 29 अक्टूबर को नैनीताल पहुंचेंगे और प्रतियोगिता समाप्त होने के बाद 3 नवंबर को वापस लौटेंगे।

खिलाड़ियों के ठहरने, खाने और स्वागत की विशेष व्यवस्था की जा रही है। टूर्नामेंट के लिए  अंतरराष्ट्रीय स्तर का बॉक्सिंग रिंग पिथौरागढ़ और काशीपुर से मंगाया जा रहा है। खिलाड़ियों के लिए पौष्टिक भोजन की व्यवस्था की जाएगी और काठगोदाम/हल्द्वानी से नैनीताल तक बस सुविधा के साथ रिंग से होटल तक फ्री शटल सेवा भी उपलब्ध कराई जाएगी ।

देहरादून में नाबालिक का अपहरण: पुलिस के पास सुराग, फिर भी आरोपी फरार; क्यों?

उन्होंने बताया कि बॉक्सिंग का अंतरराष्ट्रीय स्तर का रिंग पिथौरागढ़ और काशीपुर से मंगाया जा रहा है। खिलाड़ियों को काठगोदाम, हल्द्वानी से बस में लाने और ले जाने के साथ रिंग और होटल के मध्य फ्री शटल सेवा की व्यवस्था भी की जा रही है।

देशभर की महिला बॉक्सर दिखाएंगी अपना दम

आयोजन स्थल पर स्वास्थ्य, पेयजल और बिजली की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। बरसात की संभावना को देखते हुए वाटरप्रूफ टेंट लगाने का विकल्प भी रखा गया है। महिला बॉक्सर की टीम पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, आल इंडिया पुलिस, रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशनल बोर्ड, एसएससीबी, उत्तराखंड समेत अन्य टीमों के आने की उम्मीद है।

नैनीताल आएं तो नीरूज की बन टिक्की जरूर खाएं, 35 रुपये में छुपा 35 सालों के स्वाद का रहस्य

डीएम ने प्रतियोगिता के लिए एसडीएम नवाज़िश खलीक को नोडल अधिकारी नामित किया है। एनसीएस बॉक्सिंग एकेडमी, नैनीताल के कोच, मैनेजर और बॉक्सरों से आयोजन को सफल बनाने में सहयोग की अपील की गई है। बैठक में नवीन टम्टा, कमल जगाती समेत कई बॉक्सिंग अधिकारी मौजूद रहे।

 

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 9 October 2025, 1:29 PM IST