देहरादून में नाबालिक का अपहरण: पुलिस के पास सुराग, फिर भी आरोपी फरार; क्यों?

देहरादून के चकराता के कालसी तहसील के एक गांव में, नेपाली मूल की नाबालिक युवती का अपहरण कर यौन उत्पीड़न किया गया। परिजनों की तहरीर पर युवती को बरामद कर लिया गया। वहीं, पुलिस मामले में त्वरित कार्रवाई कर रही है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 8 October 2025, 4:02 PM IST
google-preferred

Dehradun:चकराता के त्यूणी थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें नेपाली मूल की 14 वर्षीय नाबालिक युवती का अपहरण कर उसे यौन उत्पीड़न का शिकार बनाया गया। यह घटना 3 अक्टूबर को कालसी तहसील के एक गांव में घटित हुई, जब युवती अचानक लापता हो गई थी। परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और उसकी तलाश शुरू की।

अपहरण और यौन शोषण का मामला

बताया जा रहा है कि युवती को बहला-फुसलाकर एक आरोपी युवक ने अपहरण कर लिया और उसे अपने साथ ले गया। परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। युवती को सुरक्षित बरामद कर लिया गया, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया और उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Dehradun: नवजातों को शहद चटाने का रिवाज बना घातक, जानिए क्या कहती है नई रिसर्च

परिजनों के मुताबिक, युवती के लापता होने के बाद उन्होंने नायब तहसीलदार त्यूणी के पास गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कई दिनों तक उसकी खोजबीन जारी रही और आखिरकार पुलिस ने उसे बरामद कर लिया।

मेडिकल परीक्षण में देरी पर परिजनों का आक्रोश

युवती को सुरक्षित बरामद करने के बाद पुलिस ने उसका मेडिकल कराने का निर्णय लिया। हालांकि, परिजनों का आरोप है कि मेडिकल के लिए जब वे युवती को लेकर विकासनगर उप जिला चिकित्सालय पहुंचे, तो कई घंटों तक इंतजार करने के बाद भी उसका मेडिकल परीक्षण नहीं किया गया। परिजनों का कहना है कि अस्पताल में उचित व्यवस्था नहीं थी और उनकी बेटी को समय पर उपचार नहीं मिल सका।

परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि अस्पताल में मौजूद कर्मचारियों ने मेडिकल परीक्षण को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया, जिसके कारण उनकी बेटी को मानसिक और शारीरिक दोनों रूपों से काफी नुकसान हुआ। उनका कहना है कि पुलिस प्रशासन को इस मामले में और गंभीरता से कदम उठाने चाहिए।

आरोपी की तलाश में पुलिस

इस मामले में पुलिस ने आरोपी कपिल के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। कपिल का नाम युवती के परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में सामने आया है और पुलिस अब उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी जल्द ही पकड़ा जाएगा और उसे कड़ी सजा दिलवाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

Dehradun: युवक की हरकत ने इलाके में मचाया हड़कंप, पुलिस प्रशासन अलर्ट, पढ़ें पूरा मामला

पुलिस का कहना है कि मामले की तफतीश जारी है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और समाज में इस तरह के अपराधों को रोकने के लिए अपने प्रयासों को तेज किया है।

Location : 
  • Dehradun

Published : 
  • 8 October 2025, 4:02 PM IST