

देहरादून के विकासनगर में नगर पालिका क्षेत्र में चल रहे यूलिप परियोजना के कार्य को दिनकर विहार क्षेत्र के लोगों ने रविवार को बंद करा दिया। सीवर लाइन डालने में अनियमितता को लेकर स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है।
सीवर लाइन डालने को लेकर प्रदर्शन
Dehradun: जनपद के विकासनगर में सीवर लाइन डालने में बड़ा घोटाला उजागर हुआ है जिसे लेकर दिनकर विहार क्षेत्र के लोगों ने जमकर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों में निर्माण कार्य में घपले को लेकर आक्रोश व्याप्त है।
दिनकर विहार क्षेत्र के लोगों ने आरोप लगाया कि निर्माण कंपनी रात के अंधेरे में घटिया सामग्री का प्रयोग कर आधा-अधूरा काम कर रही है। लोगों ने निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए जमकर हंगामा किया। जिस पर लोगों ने रविवार को काम बंद करा दिया।
जानकारी के अनुसार लगभग 7 महीने से विकासनगर में 533 करोड रुपए की लागत से सीवर लाइन डालने का कार्य चल रहा है जो की एक महत्वपूर्ण योजना है। संबंधित प्राइवेट कंपनी के द्वारा सीवर लाइन बिछाने में अनियमिताएं उजागर हुई हैं। जिसे लेकर लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया।
स्थानीय लोगों ने कहा कि जो सीवरलाइन बिछाई जा रही है उसमें घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है।
स्थानीय लोगों के प्रदर्शन के बाद मौके से ठेकेदार के आदमी अपनी मशीन छोड़कर निर्माण स्थल से भाग गए।
स्थानीय लोगों ने बताया कि सीवर लाइन डालने के कार्य से आम लोगों को परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है। लोग टूटी सड़कों के कारण परेशान हैं। कई महिलाएं और बच्चे गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं। आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। विकास नगर क्षेत्र में आम जीवन थम सा गया है।
बता दें कि कैनाल बायपास रोड पर भी सीवर लाइन कार्य से सड़क टूटी हुई है जिससे कि वहां पर भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। लोग अपने घरों से नहीं निकल पा रहे हैं क्योंकि उनके घरों के आगे सड़क टूटी हुई है और चलना दूभर हो रखा है।
लोगों ने मांग की कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच आईआईटी रुड़की से कराया जाए और कंपनी को ब्लैक लिस्टेड किया जाए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक निर्माण कार्यों की जांच आईआईटी रुड़की से नहीं कराई जाती तब तक वह कंपनी को कार्य नहीं करने देंगे।
Video: विकासनगर बाजार में अतिक्रमण चरम पर, फुटपाथ बना दुकानदारों का अड्डा
प्रदर्शन करने वालों में परमसिंह चौहान, सरदार सिंह खन्ना, चतर सिंह तोमर, केशर सिंह चौहान, बीरबल सिंह राय, दीवान सिंह तोमर, टीकम सिंह रावत, मानसिंह चौहान, आनंद सिंह चौहान कलम सिंह रावत, जगत पूनम तोमर आदि शामिल रहे।