जो रूट ने ODI में तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, शतकीय पारी से रचा नया इतिहास

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच में जो रूट ने शानदार शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा। वहीं, इंग्लैंड ने 342 रनों से जीत दर्ज कर वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे बड़ी जीत का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 8 September 2025, 4:49 PM IST
google-preferred

London: रविवार को इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया तीसरा वनडे मैच कई मायनों में ऐतिहासिक रहा। इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने इस मुकाबले में शानदार शतक जड़ते हुए एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। रूट ने मात्र 96 गेंदों में 100 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 6 चौके लगाए। यह वनडे क्रिकेट में जो रूट का 19वां शतक था।

सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा

जो रूट की इस शतकीय पारी के साथ ही उन्होंने भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। रूट अब वनडे क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 19 शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं।

जहां सचिन तेंदुलकर ने 194 पारियों में 19 शतक पूरे किए थे, वहीं जो रूट ने मात्र 172 पारियों में यह आंकड़ा छू लिया। इसके साथ ही रूट इस लिस्ट में छठे सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं।

सबसे तेज 19 वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज

  • बाबर आजम – 102 पारियां
  • हाशिम अमला – 104 पारियां
  • विराट कोहली – 124 पारियां
  • डेविड वॉर्नर – 139 पारियां
  • एबी डिविलियर्स – 171 पारियां
  • जो रूट – 172 पारियां
  • रोहित शर्मा – 181 पारियां
  • क्रिस गेल – 189 पारियां
  • रॉस टेलर – 190 पारियां
  • सचिन तेंदुलकर – 194 पारियां

इंग्लैंड ने रचा वनडे इतिहास

जहां रूट ने व्यक्तिगत स्तर पर नया रिकॉर्ड बनाया, वहीं इंग्लैंड की टीम ने भी एक विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया। तीसरे वनडे मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 414 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके बाद इंग्लिश गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका को मात्र 72 रन पर ढेर कर दिया।

इंग्लैंड ने यह मैच 342 रनों से जीत लिया, जो कि वनडे क्रिकेट इतिहास में रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के नाम था, जिसने 2023 में श्रीलंका को 317 रनों से हराया था।

टूटी भारत की बादशाहत

इंग्लैंड की यह रिकॉर्डतोड़ जीत न सिर्फ उनके लिए गर्व का क्षण है, बल्कि इससे भारत का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी टूट गया। यह मैच क्रिकेट इतिहास में लंबे समय तक याद किया जाएगा, क्योंकि इसमें एक ही दिन में व्यक्तिगत और टीम दोनों स्तर पर बड़े कीर्तिमान बने।

Location :