

नैनीताल के हल्द्वानी में पुलिस ने नशे के कारोबार में लिप्त दो सौदागरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से कई मात्रा में नशीला पदार्थ जब्त किया है।
नशे के सौदागरों पर एक्शन
Nainital: जनपद की पुलिस ने लगातार नशे की तस्करी में लिप्त तस्करों पर बडी कार्रवाई की है। पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ गुंडा एक्ट की बडी कार्रवाई की है।
दोनों अभियुक्तों की पहचान सलमान पुत्र नाजिर निवास लाइन न.- 18 बनभूलपुरा और फरहान उर्फ बीड़ी पुत्र मोबिन निवास लाइन न.-5 बनभूलपुरा के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा सभी अधीनस्थों को जनपद में आदतन और पेशेवर अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्रभावी वैधानिक कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।
नैनीताल में करोड़ों की डिजिटल ठगी का पर्दाफाश, एसटीएफ ने दिल्ली से दो आरोपियों को दबोचा
इसी क्रम में एसपी सिटी हल्द्वानी श्री प्रकाश चंद्र व क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी श्री नितिन लोहनी के कुशल पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक बनभूलपुरा श्री सुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस द्वारा बनभूलपुरा क्षेत्र में लगातार अवैध मादक मादक पदार्थों की तस्करी की घटनाओं को कारित कर अवैध रुप से धनोपार्जन करने वाले 02 अभियुक्तों के विरुद्ध धारा-3/4 गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम 1970 के तहत् कार्यवाही कर चालानी रिपोर्ट जिलाधिकारी नैनीताल को प्रेषित की गयी।
अभियुक्त सलमान के खिलाफ थाना बनभूलपुरा में निम्न धाराओं में मामला दर्ज है
अभियुक्त फरहान के खिलाफ थाना बनभूलपुरा में निम्न धाराओं में मामला दर्ज है-
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओँ में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की आगे की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना कहै कि नशे के सौदागरों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। ऐसे लोगों को किसी भी हाल में बख्सा नहीं जाएगा।
Crime in Nainital: हल्दवानी में अवैध चाकू के साथ एक गिरफ्तार
एसएसपी ने कहा कि ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के तहत सभी थानाध्यक्षों को नशे के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश है। इसी कड़ी में दो युवकों को नशे के इंजेक्शन के साथ पकड़ा गया। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।