Kasganj ABVP Protest: “मंत्री या तो मांफी मांगे या सरकार उन्हें हटाए, वरना और उग्र होगा ये आंदोलन”

कासगंज के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने आज देर रात नदरई गेट स्थित मिशन चौराहे से हाथों में मशाल जलाकर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद और ओम प्रकाश राजभर मुर्दाबाद के नारे लगाए। वही यह छात्र एकत्रित होकर नदरई गेट स्थित गांधी मूर्ति पर एकत्र होकर हाथों में मशाल लेकर एबीवीपी जिंदाबाद के नारे लगाए।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 6 September 2025, 3:11 AM IST
google-preferred

Kasganj: कासगंज जनपद में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने लखनऊ में हुई छात्रों पर लाठी चार्ज के विरोध में एक मशाल जुलूस शहर के नगरी के स्थित मिशन चौराहे से गांधी मूर्ति स्थित प्रतिमा पर समाप्त किया।

कासगंज के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने आज देर रात नदरई गेट स्थित मिशन चौराहे से हाथों में मशाल जलाकर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद और ओम प्रकाश राजभर मुर्दाबाद के नारे लगाए। वही यह छात्र एकत्रित होकर नदरई गेट स्थित गांधी मूर्ति पर एकत्र होकर हाथों में मशाल लेकर एबीवीपी जिंदाबाद, पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद, ओमप्रकाश राजभर गद्दी छोड़ो गद्दी छोड़ो के नारे लग रहे थे।

वही इस दौरान छात्रों में प्रदेश के अंदर भारतीय जनता पार्टी की एलाइंस के मुखिया ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ एबीबीपी कार्यकर्ताओं को गुंडा बताने को लेकर आक्रोश था। उन्होंने कहा कि या तो ओमप्रकाश राजभर मांफी मांगे यदि नही मांगे तो उनको मंत्रिमंडल से हटाइए वरना प्रदेश के अंदर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इस आंदोलन को और उग्र कर देगी।

Location :