आर्यन खान की ‘Bads Of Bollywood’ का ट्रेलर रिलीज, इस सीरिज में दिखेगा इंडस्ट्री का काला सच!

आर्यन खान की डेब्यू वेब सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। शाहरुख खान, आमिर, बादशाह जैसे सितारों की झलक के साथ यह सीरीज 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। आर्यन इसमें डायरेक्शन कर रहे हैं।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 8 September 2025, 4:58 PM IST
google-preferred

Mumbai: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने आखिरकार अपने डेब्यू प्रोजेक्ट की घोषणा कर दी है और वो एक्टिंग नहीं बल्कि डायरेक्शन से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख रहे हैं। उनकी पहली वेब सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जो एक साथ ग्लैमर, संघर्ष और सच्चाई को बयां करता है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी और इसे शाहरुख व गौरी खान ने अपने प्रोडक्शन हाउस Red Chillies Entertainment के बैनर तले प्रोड्यूस किया है।

कहानी: एक छोटे शहर से बॉलीवुड तक

सीरीज की कहानी घूमती है आसमान सिंह (लक्ष्य) के इर्द-गिर्द, जो एक छोटे शहर से है और बॉलीवुड का सुपरस्टार बनने का सपना देखता है। उसके साथ है उसका सबसे अच्छा दोस्त परवेज (राघव जुयाल), जो हर हाल में उसका साथ देता है। आसमान के चाचा (संभवत: मनोज पाहवा) उसे सपोर्ट करते हैं और उसकी काबिलियत पर पूरा भरोसा रखते हैं। लेकिन जब आसमान फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखता है, तब उसे एक चमकदार दुनिया के पीछे छिपी असलियत का पता चलता है जहां नेपोटिज्म, पावर पॉलिटिक्स और फेक इमेज का बोलबाला है।

सुहाना खान का यह लुक जीत लेगा आपका दिल, भाई की ‘The Bads Of Bollywood’ सीरीज के डेब्यू में बिखेरा जलवा

दमदार स्टारकास्ट और कैमियो सरप्राइज़

इस सीरीज में दर्शकों को बॉलीवुड के बड़े-बड़े चेहरों की झलक देखने को मिलेगी। शाहरुख खान खुद इस सीरीज में एक प्रभावशाली किरदार निभाते नज़र आएंगे। ट्रेलर में आमिर खान, करण जौहर, दिशा पाटनी, अर्जुन कपूर और बादशाह की भी झलक देखने को मिलती है। बादशाह को मनोज पाहवा के साथ एक रिंग फाइट सीन में देखा जा सकता है, जो काफी प्रभावशाली है।

Img- Internet

सहर बंबा, बॉबी देओल की बेटी की भूमिका में नजर आएंगी, जो इंडस्ट्री में ग्रैंड डेब्यू कर रही हैं। इसके अलावा मनीष चौधरी, विजयंत कोहली, रजत बेदी और गौतमी कपूर जैसे अनुभवी कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं। खास बात यह है कि सलमान खान और रणवीर सिंह इस सीरीज में कैमियो करते नजर आएंगे।

ट्रेलर की झलकियों में गहराई

ट्रेलर में जहां एक ओर इंडस्ट्री की चमक-धमक को दिखाया गया है, वहीं दूसरी ओर इस दुनिया की अंधेरी परतों को भी बखूबी उजागर किया गया है। आर्यन खान का डायरेक्शन साफ तौर पर परिपक्व नजर आता है। कैमरा एंगल, म्यूजिक और एडिटिंग से लेकर डायलॉग्स तक सब कुछ दर्शकों को बांधे रखता है। ट्रेलर एक भावनात्मक यात्रा को दर्शाता है, जहां सपनों का पीछा करते हुए एक इंसान खुद को खोने लगता है।

आर्यन खान की ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की पहली झलक जारी, फैंस बोले– सुपरहिट है ये!

रिलीज डेट और प्लेटफॉर्म

'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' को 18 सितंबर 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर रिलीज किया जाएगा। हिंदी भाषा में बनी यह वेब सीरीज लगभग 8 एपिसोड्स की हो सकती है, जिसमें हर एपिसोड इंडस्ट्री की अलग सच्चाई को उजागर करेगा।

Location : 

No related posts found.