सुहाना खान का यह लुक जीत लेगा आपका दिल, भाई की ‘The Bads Of Bollywood’ सीरीज के डेब्यू में बिखेरा जलवा

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की डेब्यू सीरीज ‘The Bads Of Bollywood’ के प्रीव्यू लॉन्च में सुहाना खान भी शामिल हुई। अपने स्टाइलिश लुक और भाई के लिए प्यार भरे मैसेज से उन्होंने सभी का दिल जीत लिया। सुहाना ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “बड़े भाई का बड़ा दिन है”।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 21 August 2025, 12:32 AM IST
google-preferred

Mumbai: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने आखिरकार अपने डेब्यू प्रोजेक्ट "The Bads Of Bollywood" से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में पहला कदम रख दिया है। बुधवार को मुंबई में इस सीरीज का प्रीव्यू लॉन्च इवेंट हु। जिसमें उनकी बहन और एक्ट्रेस सुहाना खान भी खासतौर पर शामिल हुई। इवेंट के दौरान सुहाना खान का ग्लैमरस और ग्रेसफुल लुक सभी का ध्यान अपनी ओर खींचता रहा। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस खास मौके की तस्वीरें शेयर कर भाई आर्यन के लिए एक इमोशनल और प्यारा मैसेज भी लिखा, "बड़े भाई का बड़ा दिन है"।

स्टाइलिश लुक में नजर आई सुहाना खान

इस खास मौके पर सुहाना ने पिंक और ब्लैक फ्लोरल प्रिंटेड टॉप के साथ ब्लैक स्कर्ट पहनी थी। उनका यह सिंपल, एलिगेंट और ट्रेंडी लुक इवेंट की जान बन गया। उन्होंने अपने बाल खुले छोड़े थे। मेकअप भी सेटल और नैचुरल रखा था। सुहाना के लुक की खास बात थी उनकी वी-नेकलाइन ड्रेस, जिसमें उनका ग्रेस और कॉन्फिडेंस साफ झलक रहा था। लुक को ब्लैक हैंडबैग और स्टेटमेंट एक्सेसरीज़ के साथ स्टाइल करते हुए उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया कि उनका फैशन सेंस बेहद शानदार है।

पॉपकॉर्न के साथ सेलिब्रेशन

सुहाना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रीव्यू लॉन्च से जुड़ी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उन्हें पॉपकॉर्न एंजॉय करते और अलग-अलग पोज़ देते हुए देखा जा सकता है। उनकी ये तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं। एक बार फिर सुहाना ने अपने स्टाइलिश अवतार से फैन्स का दिल जीत लिया है।

आर्यन खान की सीरीज ‘The Bads Of Bollywood’ से डेब्यू

आर्यन खान ने लंबे समय से अपनी पहली सीरीज पर काम किया है। अब "The Bads Of Bollywood" से वे निर्देशन और लेखन के क्षेत्र में डेब्यू कर रहे हैं। इस प्रोजेक्ट को लेकर न केवल फैन्स बल्कि इंडस्ट्री के अंदर भी काफी उत्सुकता बनी हुई है।

भाई-बहन के रिश्ते की झलक

सुहाना द्वारा लिखा गया कैप्शन "बड़े भाई का बड़ा दिन है" उनके रिश्ते की गहराई और गर्व को बयां करता है। दोनों भाई-बहन अक्सर एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर सपोर्ट करते नजर आते हैं। इस बार सुहाना का साथ और प्यार आर्यन के लिए जबरदस्त मोटिवेशन साबित हो रहा है।

Location :