16 प्रदर्शनकारियों की मौत…100 से ज्यादा घायल, कई इलाकों में कर्फ्यू, जानिये Gen-Z प्रदर्शन में अब तक क्या-क्या हुआ?

नेपाल की राजधानी काठमांडू समेत कई शहरों में सोशल मीडिया बैन के विरोध में जबरदस्त प्रदर्शन शुरू हो गया है। हजारों युवा ‘Gen-Z रिवोल्यूशन’ के नाम पर सड़कों पर उतर आए हैं। अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है और 100 से अधिक घायल हैं।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 8 September 2025, 4:52 PM IST
google-preferred

Kathmandu: नेपाल की राजधानी काठमांडू में सोमवार का दिन तनाव भरा गुजर रहा है। सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाए जाने के विरोध में हज़ारों की संख्या में युवा सड़कों पर उतर आए हैं। ये विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसमें मुख्य रूप से 18 से 30 वर्ष के बीच की उम्र के युवा भाग ले रहे हैं। अब तक इस प्रदर्शन में 16 लोगों की जान जा चुकी है जबकि 100 से अधिक घायल हैं। काठमांडू के साथ-साथ पोखरा और इटहरी में भी गोली चलने की खबरें हैं। पोखरा में गंडकी प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय पर पथराव भी हुआ।

सोशल मीडिया बैन होने पर प्रदर्शन

बता दें कि नेपाल सरकार ने 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, जिनमें फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, X (ट्विटर), रेडिट और व्हाट्सऐप शामिल हैं, पर बैन लगा दिया। सरकार का कहना है कि ये प्लेटफॉर्म नेपाल में रजिस्ट्रेशन और टैक्स कानूनों का पालन नहीं कर रहे थे, लेकिन जनता इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला मान रही है।

Fierce protests by youth in Nepal

नेपाल में युवाओं का उग्र प्रदर्शन

सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब

काठमांडू की सड़कों पर प्रदर्शनकारियों की भीड़ इतनी बढ़ गई कि वे संसद भवन परिसर तक पहुंच गए। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और पानी की बौछार की। स्थिति बेकाबू होते देख सेना की दो से तीन टुकड़ियां राजधानी में तैनात की गई हैं।

Nepal Protest: काठमांडू में सोशल मीडिया बैन के विरोध में प्रदर्शन, प्रशासन ने लगाया कर्फ्यू

बढ़ रही मरने वालों की संख्या

बता दें कि अब तक इस प्रदर्शन में 16 लोगों की जान जा चुकी है जबकि 100 से अधिक घायल हैं। काठमांडू के साथ-साथ पोखरा और इटहरी में भी गोली चलने की खबरें हैं। पोखरा में गंडकी प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय पर पथराव भी हुआ।

Thousands of youth took to the streets

हज़ारों की संख्या में सड़कों पर उतरे युवा

कर्फ्यू और गोली मारने के आदेश

प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने काठमांडू में कर्फ्यू को रात 10 बजे तक बढ़ा दिया है। इसके अलावा तोड़फोड़ करने वालों को देखते ही गोली मारने के आदेश जारी किए गए हैं। पुलिस द्वारा एक इमारत से चलाई गई गोली के जवाब में प्रदर्शनकारियों ने उस इमारत में तोड़फोड़ की।

नेपाल में Facebook और WhatsApp समेत 26 सोशल मीडिया ऐप्स बैन, जानिये ऐसा क्या हुआ?

भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भारत-नेपाल बॉर्डर पर भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। भारत की ओर से SSB (सशस्त्र सीमा बल) ने सीमा की निगरानी बढ़ा दी है और सर्विलांस को और सख्त कर दिया गया है।

Youth protests continue

युवाओं का प्रदर्शन जारी

प्रदर्शनकारियों का आरोप

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सोशल मीडिया पर बैन का असली मकसद जनता की आवाज को दबाना और सरकार विरोधी आंदोलन को कुचलना है। युवाओं ने कहा कि वे VPN के ज़रिए सोशल मीडिया तक पहुंच बना रहे हैं और यह आंदोलन जारी रहेगा।

वहीं, नेपाल सरकार का कहना है कि उन्होंने 2024 में एक कानून लागू किया था, जिसमें सभी सोशल मीडिया कंपनियों को देश में स्थानीय कार्यालय खोलना और टैक्स के लिए रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य किया गया था। इन शर्तों को पूरा न करने पर कार्रवाई की गई। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की सरकार इस फैसले को लेकर चौतरफा दबाव में है।

Location :