

काठमांडू जिला प्रशासन ने कुछ प्रमुख इलाकों में आज कर्फ्यू का आदेश जारी किया है। यह कर्फ्यू कई प्रमुख क्षेत्रों में लागू किया गया है। प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से यह कदम उठाया है। कर्फ्यू के दौरान जनता को घरों में रहने की सलाह दी गई है।
काठमांडू में युवाओं का प्रदर्शन
Kathmandu: नेपाल की राजधानी काठमांडू के जिला प्रशासन कार्यालय ने आज दोपहर 12:30 बजे से रात 10 बजे तक कई इलाकों में कर्फ्यू लागू करने का आदेश जारी किया है। यह कर्फ्यू न्यू बनेश्वर चौक से पश्चिम की ओर एवरेस्ट होटल होते हुए बिजुली बाजार तक, बनेश्वर चौक से पूर्व मिन भवन तक, शांतिनगर से टिंकुने चौक तक, बनेश्वर से उत्तर आईप्लेक्स मॉल से रत्न राज्य माध्यमिक विद्यालय तक और बनेश्वर चौक से दक्षिण शंखमुल ओरालो से शंखमुल ब्रिज तक प्रभावी होगा।
यह कर्फ्यू सोशल मीडिया बैन के विरोध में युवाओं द्वारा किए गए प्रदर्शनों के बाद लगाया गया है। सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाने के कदम को लेकर युवाओं में व्यापक असंतोष देखा गया, जो जल्द ही सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन में बदल गया। प्रदर्शनकारियों ने काठमांडू के कई प्रमुख इलाकों में जमकर विरोध जताया और कुछ स्थानों पर संसद भवन तक घुसने की कोशिश की।
Nepal: काठमांडू जिला प्रशासन ने कुछ प्रमुख इलाकों में आज दोपहर 12:30 बजे से रात 10 बजे तक कर्फ्यू का आदेश जारी किया है। यह कर्फ्यू सोशल मीडिया बैन के विरोध में युवाओं द्वारा किए गए प्रदर्शनों के बाद लगाया गया है। @NepalPoliceHQ #Nepal #Kathmandu #curfew #socialmediaban pic.twitter.com/k9DSRoj4HY
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 8, 2025
प्रदर्शन के दौरान स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जिससे पुलिस को मजबूरन आंसू गैस के गोले छोड़कर भीड़ को नियंत्रित करना पड़ा। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को शांत करने के लिए कड़ी कार्रवाई की और सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह चौकस कर दिया है। प्रशासन ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे कर्फ्यू के दौरान अपने घरों में ही रहें और किसी भी प्रकार की अनावश्यक गतिविधि से बचें।
काठमांडू प्रशासन का कहना है कि यह कर्फ्यू शहर में शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक था। उन्होंने कहा कि कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही, प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और जरूरत पड़ने पर आगे भी कठोर कदम उठाए जाएंगे।
नेपाल की राजधानी #kathmandu में सोशल मीडिया बैन के खिलाफ सड़कों पर उतरे युवा, धरना-प्रदर्शन जारी — देखें वीडियो#nepal #protest #SocialMedia #BANNED #viralvideo pic.twitter.com/NIu69J0i9b
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 8, 2025
युवाओं के इस विरोध प्रदर्शन की वजह से शहर के दैनिक जीवन पर भी असर पड़ा है। कई दुकानें और बाजार बंद रहे और यातायात पूरी तरह प्रभावित हुआ। स्थानीय व्यवसायी और आम नागरिक इस स्थिति से चिंतित हैं। प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है। प्रदर्शनकारियों ने लोकतंत्र और स्वतंत्रता की मांग को लेकर संसद भवन के बाहर भी भारी संख्या में जमा होकर विरोध जताया।
नेपाल में Facebook और WhatsApp समेत 26 सोशल मीडिया ऐप्स बैन, जानिये ऐसा क्या हुआ?
गौरतलब है कि हाल ही में नेपाल सरकार ने डिजिटल स्पेस को नियंत्रित करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए Facebook, Instagram, WhatsApp, X (पूर्व ट्विटर) समेत 26 प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बैन लगा दिया। यह फैसला संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। सरकार का कहना है कि इन ऐप्स ने निर्धारित समय सीमा में मंत्रालय में खुद को रजिस्टर नहीं किया, जिससे यह कदम उठाया गया है।
सरकार ने 28 अगस्त को सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को नोटिस जारी कर 7 दिन के भीतर रजिस्ट्रेशन करवाने को कहा था। लेकिन Facebook, Instagram, WhatsApp, YouTube, X, Reddit और LinkedIn जैसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म्स ने तय समय में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इसके बाद सरकार ने इन ऐप्स को डिजिटल नेटवर्क से डी-एक्टिवेट करने का आदेश जारी कर दिया।