

विकासनगर बाजार में फुटपाथों पर दुकानदारों का कब्जा बढ़ता जा रहा है। नगर पालिका की कार्रवाई केवल औपचारिकता बनकर रह गई है। सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद शर्मा ने आरोप लगाया कि शिकायतों के बावजूद ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।
Dehradun: विकास नगर बाजार पूरी तरह से अतिक्रमण की चपेट में है। फुटपाथ पर दुकानदारों के द्वारा कब्जे करके दुकान लगाई गई है जिससे कि फुटपाथ पर चलने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस संबंध में नगर पालिका विकास नगर के द्वारा खाना पूर्ति के नाम पर कभी-कभी कार्रवाई की जाती है और उनका सामान दिखावे के लिए जब्त कर लीया जाता है।
सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद शर्मा का कहना है कि नगर पालिका महज दिखावे के लिए कार्रवाई करती है। नगर पालिका चेयरमैन बने हुए लगभग 6 महीने का समय बीत चुका है लेकिन अतिक्रमण को हटाने के नाम पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जा रही है। सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद शर्मा ने कहा कि उनके द्वारा सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज कराई गई लेकिन अतिक्रमण हटाने लिए नगर पालिका आगे नहीं आ रहा है।