Maharajganj News: नाली निर्माण को लेकर क्षेत्र में बवाल, पूर्व चेयरमैन पर ग्रामीणों ने लगाए गंभीर आरोप

महराजगंज जिले के घुघली क्षेत्र में नाली निर्माण को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पूर्व चेयरमैन अशोक कुमार उर्फ मल्लू के अतिक्रमण को बचाने के लिए ठेकेदार मानक के विपरीत नाली बना रहा है।

Maharajganj: महराजगंज जनपद के घुघली क्षेत्र के ग्राम समा जोगिया में चल रहे नाली निर्माण कार्य को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार मानक के विपरीत नाली का निर्माण कर रहा है और इसमें पूर्व चेयरमैन अशोक कुमार उर्फ मल्लू का खुला पक्ष लिया जा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, नुरैन मियां पुत्र अब्दुल्लाह मियां, जो पिछले 15 वर्षों से जोगिया मेन रोड पर निवास कर रहे हैं, उन्होंने बताया कि जोगिया से हनुमानगढ़ी टैक्सी स्टैंड तक लगभग 70–80 घरों की आबादी है। आज तक इन घरों से निकलने वाले पानी की निकासी के लिए नाली की कोई समुचित व्यवस्था नहीं रही। लोग मजबूरी में अपने घरों का पानी आसपास की खाली जमीनों पर गिराकर गुजारा कर रहे थे।

आधे मकानों तक ही बनाई जा रही नाली

वहीं मामले को लेकर नुरैन मियां ने बताया कि इस वर्ष जिला पंचायत निधि से रोड के दक्षिणी हिस्से में नाली का निर्माण कराया गया, लेकिन रोड के उत्तरी हिस्से में ठेकेदार द्वारा केवल आधे मकानों तक ही नाली बनाई जा रही है। यही नहीं, पूर्व चेयरमैन अशोक कुमार के मकान को नाली से बचाने के लिए ठेकेदार ने नाली को 3–4 फीट सड़क की ओर मोड़ने की योजना बना दी है। ग्रामीणों का कहना है कि यह साफ तौर पर मानक के खिलाफ है।

ग्रामीणों ने अतिक्रमण का लगाया आरोप

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अशोक कुमार ने नाली की जमीन पर अतिक्रमण किया है। इसके बावजूद न तो अतिक्रमण हटवाया गया और न ही नाली मकानों की पंक्ति के अनुसार बनाई जा रही है। ठेकेदार और अभियंता पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने कहा कि नाली निर्माण कार्य में आम जनता की समस्या की अनदेखी की जा रही है और पूर्व चेयरमैन को लाभ पहुंचाया जा रहा है।

डीएम और जिला पंचायत अधिकारी से की मांग

दूसरी तरफ, इस मामले को लेकर जनता में आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी और जिला पंचायत अधिकारियों से मांग की है कि इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराई जाए और अतिक्रमण हटवाकर मानक के अनुसार नाली का निर्माण कराया जाए, ताकि गरीब और आम जनता को राहत मिल सके।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 6 September 2025, 10:27 AM IST