डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इंटरमीडिएट परीक्षा में छात्रा अनन्या अग्रवाल ने 90% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। उसके बाद सृष्टि गुप्ता और प्रत्यक्ष लोधी ने समान 89% अंक हासिल कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। श्रेया साहनी ने 87%, अमनदीप जोहार ने 85%, तथा सार्थक कुमार ने 84% अंक प्राप्त करके विद्यालय के श्रेष्ठ प्रदर्शनकर्ताओं में अपना नाम दर्ज कराया।

होनहार छात्रों ने किया अपने स्कूल-अभिभावकों का नाम रोशन
जानकारी के अनुसार हाई स्कूल परीक्षा में भी छात्रों ने अतुलनीय सफलता अर्जित की। युवराज यादव ने 97% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इशिका चौधरी एवं अक्षय कुमार ने 96% अंक प्राप्त कर अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाया। विनायक वेदवाल ने 95%, वरदान थापा ने 94%, आशुतोष पवार ने 93%, इश्मीत कौर ने 92%, अभिनव चौहान ने 91% तथा मोहम्मद साद ने 90% अंक प्राप्त कर टॉपर्स की सूची में स्थान पाया।
इन विद्यार्थियों ने अपने परिश्रम और लगन से यह सिद्ध कर दिया कि कठिन परिश्रम का फल सदैव मीठा होता है।
विद्यालय के प्रबंधक मनीष वत्स एवं प्रधानाचार्य संजय वशिष्ट ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह परिणाम छात्रों, शिक्षकों एवं अभिभावकों के संयुक्त प्रयास का प्रतिफल है।
मंगलवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10वीं और 12वीं परीक्षा के परिणाम आने के राज्य में स्थित सीबीएसई बोर्ड के विद्यालयों में अच्छे अंक पाने वाले छात्रों व उनके अभिभावकों के चेहरे खुशी से खिल उठे। शिक्षक और शिक्षिकाएं भी परीक्षा परिणाम से गदगद नजर आए।
बता दें कि परीक्षा परिणाम जानने को लेकर मंगलवार की सुबह से ही छात्र-छात्राओं में काफी उत्सुकता रही। अधिकांश छात्र-छात्राओं ने मोबाइल फोन को लेकर सुबह से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर निगाहें लगाना शुरू कर दिया था। दोपहर बाद परीक्षा परिणाम घोषित किया तो अच्छे अंक लाने वाले छात्रों के चेहरे चहक उठे।
10 वीं और 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों ने अच्छे अंक हासिल कर विद्यालय का मान बढ़ाया।
इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षकों संजय जिंदल, संदीप सिंह, रश्मि नेगी, रुचि नेगी, हीरा शर्मा, प्रियंका खंडूरी एवं प्रियंका नेगी आदि ने भी छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
विद्यालय प्रशासन ने इस सफलता को आगे भी बनाए रखने का संकल्प लिया है और छात्रों को भविष्य में और भी ऊँचाइयों तक पहुँचाने हेतु निरंतर प्रयासरत रहने की बात कही है। यह परिणाम विद्यालय की गुणवत्ता, अनुशासन एवं उत्कृष्ट शिक्षण प्रणाली का परिचायक है।