हिंदी
नैनीताल जिले के सेवानिवृत्त एसडीओ पुरमल सिंह धर्मशक्तू का निधन हो गया। परिजन उनकी अंतिम इच्छा के अनुसार देह को मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी को दान करना चाह रहे थे। कागजी अड़चन पर जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने हस्तक्षेप कर अनुमति दी।
सेवानिवृत्त एसडीओ पुरमल सिंह धर्मशक्तू का निधन
Nainital: बीएसएनएल से एसडीओ पद से सेवानिवृत हुए नैनीताल जिले के कमलुवागंजा हल्द्वानी निवासी पुरमल सिंह धर्मशक्तू का रविवार को निधन हो गया। मूल रूप से मुनस्यारी टिमटिया गांव निवासी धर्मशक्तू अपने सामाजिक कार्यों के लिए प्रसिद्ध है। उनके पुत्र कार्तिकेय सिंह पिता की इच्छा के अनुरूप उनकी देह को राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी को शैक्षणिक / अनुसंधान कार्य के लिए देना चाह रहे थे। लेकिन कागजात पूरे नहीं होने के चलते परिजन इस मामले को लेकर देर सायं जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल से मिले।
जिलाधिकारी रयाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत आदेश जारी कर देह को निशुल्क दान करने की अनुमति दी साथ ही मेडिकल कालेज प्रबंधन को आवश्यक निर्देश जारी किए गए। राजकीय मेडिकल कॉलेज ने उनकी देह को शैक्षणिक व अनुसंधान कार्य के लिए ले लिया है।