हिंदी
उत्तराखंड में सर्दी ने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। पहाड़ी जिलों में पाला गिरने से जनजीवन प्रभावित हो रहा है, जबकि मैदानी क्षेत्रों में सुबह-शाम कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है।
उत्तराखंड मौसम अपडेट (Img: Google)
Dehradun: उत्तराखंड में दिसंबर की दस्तक के साथ ही ठंड अपनी पूरी रफ़्तार पकड़ चुकी है। पहाड़ी जिलों में सुबह-सुबह पाला गिरना आम हो गया है, जिससे सड़कें और पेड़ों की टहनियां सफेद परत से ढकने लगी हैं। दूसरी ओर, मैदानी क्षेत्रों में सुबह और शाम की कड़ाके की ठंड लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर रही है, हालांकि दोपहर की धूप कुछ राहत जरूर देती है।
देहरादून, हरिद्वार और आसपास के शहरों में दिन के समय धूप खिलने के कारण अधिकतम तापमान सामान्य बना हुआ है, लेकिन रात का पारा लगातार नीचे लुढ़क रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में अगले तीन दिनों के भीतर एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जिसके असर से राज्य के कई हिस्सों में मौसम करवट बदल सकता है। विभाग ने बताया कि बारिश और बर्फबारी की संभावना बनी हुई है, खासकर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में इसका असर ज्यादा देखने को मिलेगा। विशेषज्ञों का कहना है कि इस बदलाव के साथ ठंड और कोहरा दोनों ही तेजी से बढ़ेंगे, वहीं दिन में भी शीतलहर का असर महसूस किया जाएगा।
शनिवार की सुबह पर्वतीय इलाकों में पाला गिरने की घटनाएं दर्ज की गईं, जिससे किसानों को भी फसलों को लेकर चिंता बढ़ गई है। तापमान में गिरावट के चलते कई स्थानों पर जल स्रोतों के ऊपर बर्फ जमने लगी है। धारचूला, मुनस्यारी, बदरीनाथ और हर्षिल जैसे क्षेत्रों में सर्दी अपने चरम स्तर की ओर बढ़ रही है। जैसे-जैसे दिसंबर आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे कड़ाके की ठंड और पाले की तीव्रता भी बढ़ने लगी है।
मौसम केंद्र द्वारा जारी ताज़ा पूर्वानुमान के अनुसार आज पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। हालांकि रविवार से उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में आंशिक बादल देखने को मिल सकते हैं। इन जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और ऊपरी इलाकों में बर्फबारी के भी आसार हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहता है तो 7 और 8 दिसंबर को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में फिर से बर्फबारी होगी। इससे तापमान सामान्य से नीचे जा सकता है।
Weather Update: राजधानी दिल्ली में सर्द हवाओं का कहर; जानें आज का न्यूनतम तापमान
दिलचस्प बात यह है कि पिछले 24 घंटों में उत्तराखंड के कई मैदानी जनपदों में तापमान औसत से दो डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया है, लेकिन उधम सिंह नगर जिले में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ है, जिससे लोगों को ठंड का अधिक एहसास हो रहा है।